बाजार में उत्साह, सेंसेक्स 183 अंक चढ़कर 27,470 पर बंद

मुंबई :सेंसेक्स 183 अंक चढ़कर 27,470 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 43 अंक की तेजी देखी गयी. निफ्टी आज 8,295 अंक पर बंद हुआ. बाजार का दिन का हाल बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज जबर्दस्‍त उत्‍साह के साथ 200 अंकों की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 237 अंकों की तेजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 10:06 AM

मुंबई :सेंसेक्स 183 अंक चढ़कर 27,470 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 43 अंक की तेजी देखी गयी. निफ्टी आज 8,295 अंक पर बंद हुआ.

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स आज जबर्दस्‍त उत्‍साह के साथ 200 अंकों की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 237 अंकों की तेजी के साथ 27,525 अंकों पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 67 अंकों की बढ़त के साथ 8,319 अंकों पर पहुंच गया. मिडकैप और स्‍मालकैप के शेयरों में भी लिवाली देखने को मिल रही है. इससे दोनों शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं. मिडकैप के शेयर 59 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं तो स्‍मॉलकैप के शेयर में 67 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है. कल गुरुवार को विजया दशमी के अवसर पर बाजार बंद था.

वहीं बुधवार को गिरावट देखने को मिला. बेहतर शुरुआत होने के बावजूद बाजार कारोबारियों के मुनाफा वसूली करने से संवेदी सूचकांक सेंसेक्‍स 19 अंक की गिरावट के साथ बुद हुआ था. आने वाले दिनों में कुछ बडी कंपनियों के परिणामों को लेकर सतर्कता भी बरती गयी. इसके अलावा डालर के समक्ष रुपये की और गिरावट आने से भी बाजार में गिरावट रही. कारोबार की शुरुआत अच्छी थी. सूचकांक एक समय 27,445.24 अंक की ऊंचाई पर पहुंचा. हालांकि बाजार इस ऊंचाई पर स्थिर नहीं रह पाया और समाप्ति पर पिछले दिन के मुकाबले 19.17 अंक यानी 0.07 प्रतिशत गिरकर 27,287.66 अंक रह गया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 9.95 अंक यानी 0.12 प्रतिशत घटकर 8,251.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,294.40 और 8,271.15 अंक के दायरे में रहा. बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 गिरावट में रहे जबकि 17 बढत के साथ बंद हुये. डा. रेड्डी में सबसे ज्यादा 3.30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी जबकि स्टेट बैंक का शेयर 1.87 प्रतिशत घट गया. एचडीएफसी बैंक 0.03 प्रतिशत घट गया. भेल, गेल, एल एण्ड टी, सनफार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुजुकी, लुपिन, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्टरीज में भी नुकसान रहा. हीरो मोटोकार्प का शेयर 0.54 प्रतिशत चढ गया. वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील, हिन्डाल्को, बजाज आटो, भारतीय एयरटेल, एनटीपीसी, इनफोसिस, विप्रो और महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा में चमक रही.

Next Article

Exit mobile version