नयी दिल्ली :अफगानिस्तान से 550 टन प्याज भारत पहुंचा.जिससे प्याज का बाजार शांत हो और इसकी कीमतों में स्थिरता आ सके.देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार दूसरे दिन प्याज के दाम 100 रुपये प्रति किलो पर बने हुएहैं. इस हालत के आगेसरकारलाचार महसूस कर रहीहै.
महंगाई की मार, किलो की जगह पाव में खरीद रहे हैं सब्जी
केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने आज एक बार फिर प्याज के इस संकट को ‘अस्थायी’ बताया हालांकि, अगस्त से ही प्याज कीमतों में लगातार तेजी चल रही है. इसके विपरीत जल्दी ही विधानसभा चुनाव का सामना करने जा रही दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने प्याज बाजार की इस स्थिति को ‘‘काफी गंभीर’ बताते हुए संकेत दिया कि उनकी सरकार स्थिति को संभालने के लिए कुछ ठोस कदम उठाने के प्रयास करेगी. विगत में दिल्ली में प्याज की अत्यधिक महंगाई से सत्ताधारी दलों को चुनाव में मुंह की खानी पड़ी है. मुख्य दीक्षित ने पवार व खाद्य मंत्री के वी थॉमस से आपूर्ति बढ़ाने तथा कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है.
दिल्ली, मुंबई, पटना तथा चंडीगढ़ से मिली खबरों के अनुसार इन शहरों के खुदरा बाजारों में प्याज 90 से 100 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं देश के अन्य शहरों में प्याज 70 से 80 रुपये किलो चल रहा है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रलय द्वारा 57 प्रमुख शहरों के बारे में जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार प्याज का औसत दाम 5 रुपये बढ़कर 75 रुपये किलो हो गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.