रिलायंस मीडियावर्क्स को 219 करोड़ रुपये का घाटा
नयी दिल्ली: रिलायंस मीडियावर्क्स को 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 219.19 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ. एक निजी इक्विटी फंड निवेशकर्ता कंपनी से 605 करोड़ रुपये जुटाने की उसकी योजना में भी देर हुई है. रिलायंस मीडियावर्क्स ने बंबई शेयर बाजार को आज तिमाही वित्तीय रपट की सूचना दी. कंपनी को पिछले साल […]
नयी दिल्ली: रिलायंस मीडियावर्क्स को 31 मार्च को समाप्त तिमाही में 219.19 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ. एक निजी इक्विटी फंड निवेशकर्ता कंपनी से 605 करोड़ रुपये जुटाने की उसकी योजना में भी देर हुई है.
रिलायंस मीडियावर्क्स ने बंबई शेयर बाजार को आज तिमाही वित्तीय रपट की सूचना दी. कंपनी को पिछले साल इसी दौरान 154.14 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.इस बार इस समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का शुद्ध कारोबार 140.54 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इसी दौरान 173.41 करोड़ रुपये था.
इसमें कहा गया है कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की रिण लागत बढ़कर 71.99 करोड़ रुपये हो गई जो पूर्व वित्तवर्ष की समान अवधि में 58.31 करोड़ रुपये थी.
रिलायंस मीडियावर्क्स ने आगे कहा कि उसने 605 करोड़ रुपये के शेयर पूंजी निवेश के बारे में एक निजी कंपनी से एक करार किया था. इसकी अनुपालना की अवधि बढा कर 30 जून 2013 तक कर दी गयी है. निवेश फर्म रिलायंस मीडियावर्क्स की अल्पांस पर बड़ी हिस्सेदारी खरीदने वाली है. उसका नाम जाहिर नहीं किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.