नई दिल्ली : अक्षय तृतीया के अवसर पर सोने में आज करीब 400 रुपये की गिरावट आई. इससे इस बार अक्षय तृतीया पर सोने की बिक्री में करीब 15 फीसद वृद्धि का अनुमान है. अक्षय तृतीया पर सोने और चांदी की खरीद को शुभ माना जाता है.
दिल्ली, मुंबई और कोयम्बटूर में सोने की बिक्री में सबसे ज्यादा वृद्धि देखने को मिली. एनएसई में गोल्ड ईटीएफ का कारोबार 14 फीसद बढ़कर 691 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
पिछले एक माह के दौरान कीमतों में आई गिरावट के मद्देनजर सोने की खरीद बढ़ी है. आज दोपहर के बाद सोने के आभूषणों की बिक्री में जोरदार तेजी देखने को मिली. प्रमुख ज्वेलर्स के यहां तो बिक्री में 50 फीसद तक का इजाफा देखने को मिला. सोने की खरीद देर रात तक चलती रही. बिक्री के अंतिम आंकड़ों का पता कल चलेगा.
बांबे बुलियन एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश हुंडिया ने प्रेट्र से कहा, ‘‘सोने की अच्छी मांग रही, क्योंकि दाम कम हैं. अभी तक खरीदारी चल रही है. अखिल भारतीय स्तर पर बिक्री में 10 से 15 फीसद की वृद्धि की उम्मीद है. अंतिम आंकड़ों का पता कल चलेगा.’’ उन्होंने कहा कि मुंबई में सोने के सिक्के और आभूषणों की बिक्री में 10 से 12 फीसद का इजाफा हुआ है.
मुंबई ज्वलेर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन कुमार जैन ने कहा कि आज ग्राहकों की भारी भीड़ को देखते हुए मात्र के हिसाब से हमें सोने की बिक्री 25 टन रहने की उम्मीद है, जो पिछले साल 17 टन रही थी.
हालांकि, प्रमुख ब्रांडेड आभूषण कंपनी गीतांजलि समूह के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मेहुल चौकसी ने कहा कि देशभर में सोने की बिक्री करीब 50 फीसद बढ़कर 350 किलोग्राम रहने का अनुमान है. मूल्य के हिसाब से यह 125 करोड़ रुपये बैठेगा.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के भारत के प्रबंध निदेशक सोमसुंदरम पीआर ने कहा कि शुरुआती रपटों के आधार पर इस साल बिक्री पिछले साल से कहीं अधिक रहने की उम्मीद है. रिद्दी सिद्दी बुलियन के प्रबंध निदेशक पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि बिक्री अच्छी रही है और इसमें 15 फीसद का इजाफा हुआ है. कीमतों में गिरावट से लोग सोना खरीदने को उत्साहित हुए हैं.
राष्ट्रीय राजधानी में आज सोना 180 रुपये की गिरावट के साथ 27,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. मुंबई में इसमें 390 रुपये की गिरावट आई और यह 26,985 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. कोलकाता में सोना 260 रुपये की गिरावट के साथ 27,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और चेन्नई में 200 रुपये की गिरावट के साथ 27,170 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.