नई दिल्ली : भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग(सीसीआई )ने जापानी कंपनी तोहो टाइटेनियम द्वारा 34 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. आयोग का कहना है कि सौदे का देश में प्रतिस्पर्धा पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा.तोहो टाइटेनियम, निप्पन स्टील एंड सुमितोमो मेटल कारपोरेशन (एनएसएसएमसी )की अनुषंगी है.
टाइटेनियम उत्पाद बनाने वाली तोहो टाइटेनियम(टीटीसी )नवगठित अनुषंगी निप्पन स्टील एंड सुमिकिन नाओत्सु टाइटेनियम कंपनी में 34 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी. एनएसएसएमसी भारत में अपनी विभिन्न अनुषंगी इकाइयों के जरिये काम कर रही है लेकिन उनमें से कोई भी टाइटेनियम या उसके उत्पादों के कारोबार से जुड़ा नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.