HDFC का दूसरी तिमाही का मुनाफा दो प्रतिशत बढ़कर 2,106 करोड रुपये
नयी दिल्ली: शीर्ष मार्गेज रिणदाता एचडीएफसी लिमिटेड का मुनाफा सितंबर 2015 में समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान आंशिक रूप से बढकर 2,106.51 करोड रुपये हो गया.कंपनी का कुल मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की जुलाई से सितंबर की तिमाही में 2,064.36 करोड रुपये रहा. एचडीएफसी ने एक नियामकीय जानकारी में कहा कि चालू वित्त वर्ष की […]
नयी दिल्ली: शीर्ष मार्गेज रिणदाता एचडीएफसी लिमिटेड का मुनाफा सितंबर 2015 में समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान आंशिक रूप से बढकर 2,106.51 करोड रुपये हो गया.कंपनी का कुल मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की जुलाई से सितंबर की तिमाही में 2,064.36 करोड रुपये रहा.
एचडीएफसी ने एक नियामकीय जानकारी में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 12,520.83 करोड रुपये रही जो पिछले साल की इसी तिमाही में 11,608.43 करोड रुपये थी.समीक्षाधीन अवधि के दौरान एचडीएफसी लि. का एकल मुनाफा 18.2 प्रतिशत बढकर 1,604.56 करोड रुपये हो गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,357.56 करोड रुपये था.एकल आधार पर कंपनी की आय बढकर 7,480.24 करोड रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 6,670.67 करोड रुपये थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.