इंडिगो की मूल कंपनी ने एंकर निवेशकों से 832 करोड रुपये जुटाये
नयी दिल्ली : इंडिगो की मूल कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन ने आईपीओ लाये जाने के एक दिन पहले उच्च मूल्य 765 रुपये के भाव पर शेयर आबंटित कर एंकर निवेशकों से 832 करोड रुपये जुटाये. कंपनी ने 40 एंकर निवेशकों को 1.08 करोड शेयर आबंटित किये. इसमें सिंगापुर सरकार की मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, गोल्डमैन […]
नयी दिल्ली : इंडिगो की मूल कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन ने आईपीओ लाये जाने के एक दिन पहले उच्च मूल्य 765 रुपये के भाव पर शेयर आबंटित कर एंकर निवेशकों से 832 करोड रुपये जुटाये. कंपनी ने 40 एंकर निवेशकों को 1.08 करोड शेयर आबंटित किये. इसमें सिंगापुर सरकार की मोनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, गोल्डमैन साक्श इंडिया फंड, अबु धाबी इनवेस्टमेंट काउंसिल. टैलीफिश, इंडिस इंडिया फंड (मारीशस) लिमिटेड, कुवैत इनवेस्टमेंट फंड 224, क्रेडिट सुइस सिंगापुर लिमिटेड तथा सुंदरम म्यूचुअल फंड शामिल हैं. इंटर ग्लोब का आईपीओ कल बाजार में आ रहा है. कंपनी की इसके जरिये 3,018 करोड रुपये जुटाने की योजना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.