बाजार में गिरावट, सेंसेक्‍स 108 अंक टूटा

मुंबई :शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 109 अंक टूट कर करीब दो सप्ताह के निम्न स्तर 27,253.44 अंक पर बंद हुआ. फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ल्युपिन के दूसरी तिमाही परिणाम निराशाजनक आने के बाद इसके शेयरों में बिकवाली का जोर रहा. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 9:44 AM

मुंबई :शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 109 अंक टूट कर करीब दो सप्ताह के निम्न स्तर 27,253.44 अंक पर बंद हुआ. फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ल्युपिन के दूसरी तिमाही परिणाम निराशाजनक आने के बाद इसके शेयरों में बिकवाली का जोर रहा.

इसके अलावा अमेरिका के फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले वैश्विक संकेतक भी कमजोर रहे. सेंसेक्स में कल भी इतने ही अंक की गिरावट दर्ज की गई थी. कल भारती एयरटेल और एचडीएफसी लिमिटेड के दूसरी तिमाही परिणाम कमजोर रहने से गिरावट का रख रहा.शेयर ब्रोकर ने कहा अक्तूबर माह के वायदा एवं विकल्प सौदों की समाप्ति नजदीक आने से भी धारणा प्रभावित हुई है. इसके अलावा फेडरल रिजर्व की आज से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक को देखते हुये भी कारोबारियों ने भारी खरीद-फरोख्त से अलग रहना बेहतर समझा.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स आज कारोबार की शुरआत में 27,291.06 अंक पर खुला और पूरे दिन यह गिरावट में रहते हुये 27,209.52 अंक तक नीचे गया। समाप्ति पर यह 108.52 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,253.44 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 17 में गिरावट रही. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 24.05 अंक यानी 0.30 प्रतिशत गिरकर 8,235.40 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान यह 8,241.95 और 8,217.05 अंक के बीच घटता-बढता रहा. ल्युपिन का दूसरी तिमाही मुनाफा 35.11 प्रतिशत गिरकर 408.80 करोड रपये रह गया। इससे कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत लुढककर बंद हुआ। हालांकि, मारति सुजूकी का दूसरी तिमाही मुनाफा 42 प्रतिशत बढने से इसके शेयर में बढत दर्ज की गई.

बाजार का हाल

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज के शुरुआती कारोबार में कमजोर वैश्विक रुख के बीच बिकवाली बढने से 106 से अधिक अंक टूटा. कारोबारियों ने कहा कि वायदा खंड की अक्तूबर श्रृंखला के समाप्त होने से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण बाजार टूटा. इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रुझान के कारण भी बाजार पर दबाव पडा. सेंसेक्स कल 108.85 अंक गिरकर बंद हुआ था और आज यह 106.83 अंक या 0.39 प्रतिशत टूटकर 27,255.13 पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी भी 27.40 अंक या 0.33 प्रतिशत टूटकर 8,233.15 पर आ गया.

आवास ऋण मुहैया कराने वाले प्रमुख कंपनी एचडीएफसी के शेयर में दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई. बंबई शेयर बाजार में सबसे अधिक नुकसान दर्ज करने वाली कंपनियों में ओएनजीसी (2.5 प्रतिशत) और ल्यूपिन (2.2 प्रतिशत) रही. हिंडाल्को और वेदांता के शेयर दो प्रतिशत तक लुढके जबकि दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल शुरुआती कारोबार में एक प्रतिशत तक टूटा.

Next Article

Exit mobile version