नयी दिल्ली : रिलायंस इंडस्टरीज सेबी के नये सूचीबद्धता नियम के तहत आज बंबई शेयर बाजार के साथ संशोधित सूचबद्धता समझौते पर हस्ताक्षर करने वाली पहली कंपनी बन गयी है. इससे पहले सूचीबद्धता समझौता शेयर बाजार और कंपनी के बीच द्विपक्षीय सहमति होता था और बाजार नियामक सेबी का इस संबंध कोई नियम नहीं था. इस तरह कंपनी का शेयर बाजार के साथ समझौता अलग-अलग हो सकता था और सेबी की सख्ती पूरी तरह लागू नहीं होती थी. सेबी पिछले महीने यह नियम लेकर आयी और सभी कंपनियों के लिए छह महीने की समयसीमा पेश की गयी जिसमें इसने सूचीबद्धता समझौते की सिफारिश की.
बयान में कहा गया कि बीएसई के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद आरआईएल सेबी के मानदंडों का अनुपालन करने वाली पहली सूचीबद्ध कंपनी बन गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.