रेलवे को परियोजनाओं के लिए LIC से 2,000 करोड रुपये की सहायता
नयी दिल्ली: रेलवे को 50 परियोजनाओं के लिए वित्तीय मदद के तहत जीवन बीमा निगम (एलआईसी) से आज 2,000 करोड रुपये की वित्तीय सहायता की पहली किस्त मिली. इन परियोजनाओं में क्षमता विस्तार के तहत नई लाइनों का निर्माण और मार्गों का विद्युतीकरण शामिल है. रेलवे ने इस साल मार्च में एलआईसी के साथ पांच […]
नयी दिल्ली: रेलवे को 50 परियोजनाओं के लिए वित्तीय मदद के तहत जीवन बीमा निगम (एलआईसी) से आज 2,000 करोड रुपये की वित्तीय सहायता की पहली किस्त मिली. इन परियोजनाओं में क्षमता विस्तार के तहत नई लाइनों का निर्माण और मार्गों का विद्युतीकरण शामिल है. रेलवे ने इस साल मार्च में एलआईसी के साथ पांच साल में 1.5 लाख करोड रुपये की वित्तीय मदद के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू)किया था.
यह मदद नई लाइनों के निर्माण और मार्गों के विद्युतीकरण के लिए दी जाएगी। पांच साल तक न तो इस ऋण का भुगतान करना होगा और न ही इस पर ब्याज देना होगा. भारतीय रेल वित्त निगम (आईआरएफसी) को 2,000 करोड रुपये का चेक यहां एक समारोह में एलआईसी द्वारा सौंपा गया. रेलवे और राष्ट्रीय बीमा कंपनी के बीच व्यवस्था के तहत आईआरएफसी 2,000 करोड रुपये के बांड एलआईसी को जारी करेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.