सोना खपत के मामले में भारत ने चीन को पीछे छोड़ा

मुंबई: भारत ने इस वर्ष के पहले नौ महीनों में सोने की खपत के मामले में चीन को पीछे छोड दिया है. इस दौरान कुल खपत 642 टन रही.जीएफएमएस की तीसरी तिमाही 2015 समीक्षा एवं परिदृश्य के अनुसार वहीं चीन की खपत 579 टन रही। इस लिहाज से वह खपत के मामले में भारत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 10:01 PM

मुंबई: भारत ने इस वर्ष के पहले नौ महीनों में सोने की खपत के मामले में चीन को पीछे छोड दिया है. इस दौरान कुल खपत 642 टन रही.जीएफएमएस की तीसरी तिमाही 2015 समीक्षा एवं परिदृश्य के अनुसार वहीं चीन की खपत 579 टन रही। इस लिहाज से वह खपत के मामले में भारत से केवल 63 टन पीछे रहा.

थामसन रायटर्स द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार भारत में आभूषण की खपत सालाना आधार पर 2015 की तीसरी तिमाही में 5.0 प्रतिशत बढकर 193 टन रही। यह 2011 की पहली तिमाही के बाद सर्वाधिक खपत है. साथ ही 2008 के बाद तीसरी तिमाही में सर्वाधिक मांग है.
तीसरी तिमाही में मांग में वृद्धि का कारण सोने के स्थानीय मूल्य में कमी है जो अगस्त 2011 के बाद सबसे कम है.रिपोर्ट के अनुसार तीसरी तिमाही में सोने का आयात 23 प्रतिशत बढकर 263 टन रहा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version