दाल के दाम में गिरावट शुरू, 82,000 टन दालें जब्त

नयी दिल्ली: दालों की जमाखोरी के खिलाफ कई राज्यों में छापों की कार्रवाई के बाद दाल की कीमतों में नरमी आने लगी है. आज दाल के दाम घटकर 190 रुपये किलो पर आ गये. इससे पहले यह 210 रुपये किलो तक पहुंच गये थे. छापे की कार्रवाई में अब तक 82,000 टन दालें जब्त की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 10:16 PM

नयी दिल्ली: दालों की जमाखोरी के खिलाफ कई राज्यों में छापों की कार्रवाई के बाद दाल की कीमतों में नरमी आने लगी है. आज दाल के दाम घटकर 190 रुपये किलो पर आ गये. इससे पहले यह 210 रुपये किलो तक पहुंच गये थे. छापे की कार्रवाई में अब तक 82,000 टन दालें जब्त की गईं. जब्त दलहन एक सप्ताह के भीतर खुदरा बाजार में जारी की जायेगी। इससे कीमतें और नीचे आयेंगी.

इस बीच, कीमत स्थिति पर दैनिक आधार पर निगरानी आज भी जारी रही. कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा ने मौजूदा परिदृश्य की समीक्षा की.एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘देश के विभिन्न राज्यों में सरकारों द्वारा डाले गये 8,394 छापों के दौरान अब तक 82,000 टन दाल दलहन जब्त की गईं.’ उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 12 राज्यों में दलहन जब्त किये जाने के बाद कीमतों में नरमी की प्रवृत्ति दिखनी शुरू हो गयी है.
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकडों के अनुसार इस बीच तुअर दाल की कीमत 210 रुपये से घटकर आज 190 रुपये प्रति किलो रह गई जबकि इस जिंस की थोक कीमत घटकर 181 रुपये रह गई.पुडुचेरी, अहमदाबाद, जयपुर, रांची, बेंगलुरु में तुअर के दाम में तीव्र गिरावट दर्ज की गयी है. वहीं मेंगलुरु, मुंबई, तिरुनेलवेली तथा चेन्नई में कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गयी. उडद दाल की कीमत खुदरा और थोक दोनों ही बाजार में आठ रुपये प्रति किलो घट गई। उडद की खुदरा कीमत 190 रुपये प्रति किलो थी जबकि थोक बाजार में इसकी कीमत 180 रुपये प्रति किलो थी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version