21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 213 अंक टूटा

मुंबई : कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन भी शेयर बाजार में गिरावट जारी है. सेंसेक्स 213 अंक टूटकर 27,039 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 61 अंक की गिरावट देखी गयी. बाजार का दिन का हाल बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक आज फिर गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्‍स आज 156 अंकों की गिरावट […]

मुंबई : कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन भी शेयर बाजार में गिरावट जारी है. सेंसेक्स 213 अंक टूटकर 27,039 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 61 अंक की गिरावट देखी गयी.

बाजार का दिन का हाल

बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक आज फिर गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्‍स आज 156 अंकों की गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 27,097 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 8,200 अंकों से नीचे खुला. सेंसेक्‍स ने पिछले दो कारोबारी सत्रों में 217 अंक गवांये हैं. निफ्टी में शुरुआती कारोबार में 52 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयर भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. ब्रोकरों का कहना है कि मुनाफावसूली के कारण बाजार में यह गिरावट देखने को मिल रही है. इसके साथ की कुछ बड़ी कंपनियों के नतीजे अपेक्षकृत अच्‍छे नहीं रहे हैं.

इससे भी बाजार धारणा प्रभावित हुई है. निवेशकों की नजर एक बार फिर अमेरिका के फेडरल रिजर्व की ओर से सभी उसके ब्‍याज दरों की घोषणा पर नजर रखे हुए हैं. विदेशी बाजारों की बात करें तो चीन की संघाई कंपोजिट 0.91 फीसदी के नुकसान के साथ खुला. हॉगकॉग का बाजार 0.72 फीसदी का नुकसान देखने को मिला. जापान की निक्‍की 0.6 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें