फेसबुक पर नेत्रहीनों के लिए नये फीचर्स लेकर आयेंगे मार्क जुकरबर्ग
नयी दिल्ली :आज फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्गने दिल्ली के टाउनहॉल में आईआईटी के छात्रों को संबोधित किया. अपने छोटे से संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारे पास भारत में कई अवसर है.संबोधन के बाद सवाल-जवाब का सिलसिला चला.उन्होंने सभी सवालों के शानदार जवाब दिये. उन्होंने भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आये भूकंप को लेकर […]
नयी दिल्ली :आज फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्गने दिल्ली के टाउनहॉल में आईआईटी के छात्रों को संबोधित किया. अपने छोटे से संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारे पास भारत में कई अवसर है.संबोधन के बाद सवाल-जवाब का सिलसिला चला.उन्होंने सभी सवालों के शानदार जवाब दिये. उन्होंने भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आये भूकंप को लेकर चिंता जताई और कहा कि ऐसे मौकों पर सबकों साथ खड़े होना चाहिये. उन्होंने कहा कि वो भारत आकर खासा उत्साहित है.
एक छात्र ने उनसे पूछा कि वो भारत इतनी दिलचस्पी क्यों दिखा रहे हैं ? इस सवाल का जवाब देते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि भारत में लगभग 13 करोड़ से ज्यादा लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. भारत हमारे लिए सबसे अहम है. यहां जिनके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है हम उन तक पहुंचना चाहते हैं. लोग इसके माध्यम से शिक्षा की बात करते हैं सुरक्षा की बात करते हैं.
उन्होंने ताजमहल के बारे में अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा कि ताजमहल अद्भुत है. तस्वीरों में जैसा देखा था वो उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत है. मैंने एक अच्छा पल बिताया.
उनसे एक और सवाल पूछा गया कि आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को फेसबुक से क्यों जोड़ना चाहते हैं ? और आप इसे कैसे करेंगे ? इस सवाल का जवाब देते हुए कहा,’ यह एक मूल सवाल है, मैं लोगों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए उन्हें इंटरनेट से जोड़ना चाहता हूं. 1500 मिलियन लोगों कोइंटरनेटसे जोड़ना शानदार अनुभव है. लोगों के जीवनस्तर को ऊंचा करने लिए और लोगों को शिक्षित करने के लिए. जन-जागरूकता के लिए भी इंटरनेट जरूरी है.’
एक छात्र ने जुकरबर्ग से पूछा कि भविष्य में फेसबुक क्या नये फीचर्स लेकर आयेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नेत्रहीनों के लिए फेसबुक पर कुछ नये फीचर्स लाये जायेंगे. इसके अलावा सुरक्षा के लिए भी कई फीचर्स लाये जायेंगे.
उन्होंने आगे यह भी लिखा,’ हमारे सबसे ज्यादा एक्टिव और सबसे बड़े समुदायों में से एक भारत के लोगों से सीधे बात करना चाहता हूं.’ मार्क जुकरबर्ग करीब डेढ़ घंटे तक ताजमहल परिसर में रहे. वे आगरा में ओबरॉय अमन विलास होटल में ठहरे थे. जुकरबर्ग के अलावा उनके कुछ दोस्त भी थे. मार्क ने गाइड रिजवान से कहा कि वह अगली बार अपनी वाइफ को भी लेकर आएंगे.
एक छात्र ने पूछा फेसबुक पर कैंडीक्रश की रिक्वेस्ट से बचने का क्या रास्ता है? इस सवाल का जवाब देते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि हम जल्द ही इसका समाधान निकालेंगे.एक सवाल का जवाब देते हुए मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि भारत में कई स्टोरीज है. उन्हें स्टोरीज ने मुझे सुझाया कि मैं भारत के ज्यादा से ज्यादा को इंटरनेट से जोड़न की कोशिश कर रहे हैं.
एक छात्र ने जुकरबर्क से पूछा कि भविष्य में कौन-कौन से नए प्रोडक्ट लाने की योजना है ? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा अगले 5 से 10 सालों में ह्यूमन सेंस वाले कंप्यूटर्स लाने वाले हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.