मुंबई : बजट एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के 3,018 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निर्गम के दूसरे दिन आज दोपहर तक करीब 1.06 गुना अभिदान मिला था.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज में दोपहर एक बजे तक उपलब्ध आंकडों के मुताबिक, आईपीओ के तहत 3,20,48,760 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि निर्गम का कुल आकार 3,01,22,088 शेयरों का है. सूत्रों ने कहा कि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित कोटे को 3.59 गुना अभिदान मिला है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.