भारत में कारोबार शुरू करने में लगते हैं 29 दिन

वाशिंगटन : भारत में कारोबार शुरू करने के लिहाज से बेहतर स्थान बन गया लेकिन यहां कारोबार प्रारंभ करने की औपचारिकताओं में 29 दिन लगते हैं और कारोबार करने वालों को 12 विभिन्न भिन्न प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरा करना पड़ता है..विश्वबैंक द्वारा जारी नयी रैंकिंग में भारत कारोबार सुगमता के लिहाज से 189 देशों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 4:40 PM

वाशिंगटन : भारत में कारोबार शुरू करने के लिहाज से बेहतर स्थान बन गया लेकिन यहां कारोबार प्रारंभ करने की औपचारिकताओं में 29 दिन लगते हैं और कारोबार करने वालों को 12 विभिन्न भिन्न प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरा करना पड़ता है..विश्वबैंक द्वारा जारी नयी रैंकिंग में भारत कारोबार सुगमता के लिहाज से 189 देशों में भारत ने 130वां स्थान पर आ गया है जो उल्लेखनीय सुधार बताया जा रहा है. पिछले साल देश की रैंकिंग 142वीं थी. हालांकि बाद में इसे संशोधित कर 134वां कर दिया गया था.

रपट में कहा गया ‘‘भारत ने कंपनी शुरू करने के लिए न्यूनतम शेयर पूंजी अनिवार्यता और व्यवसाय शुरु करने का प्रमाण-पत्र दाखिल करने की अनिवार्यता खत्म कर नया कारोबार शुरू करना आसान बना दिया है. यह सुधार दिल्ली और मुंबई दोनों जगह लागू हो चुका है. ‘ भारत की कुल रैंकिंग 10 कारकों – कारोबार की शुरआत (155वां), निर्माण मंजूरी (183), बिजली प्राप्त करना (70), संपत्ति पंजीकरण (138), ऋण (42), छोटे निवेशकों की सुरक्षा (8), कर भुगतान (157), सीमा पार व्यापार (133), अनुबंध कार्यान्वयन (178) और दिवालियापन के मामलों समाधान (136वां स्थान) – पर निर्भर है.कारोबार शुरू करने के लिहाज से भारत की स्थिति सुधर कर 155वें पायदान पर आ गयी है. देश पिछले साल की रैंकिंग में 164वें स्थान पर था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version