योजना आयोग ने खनन संबंधी मामलों पर बुलाई बैठक
नयी दिल्ली: योजना आयोग ने खनन क्षेत्र पर चर्चा करने के लिए अगले महीने संबंधी मंत्रालयों की बैठक बुलाई है जिसमें कुछ राज्यों में ऐसी गतिविधियों पर प्रतिबंध शामिल है. योजना मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा ‘‘हमने खनन क्षेत्र से जुड़े मामलों विशेष तौर पर कुछ राज्यों में ऐसी गतिविधियों पर प्रतिबंध पर चर्चा करने […]
नयी दिल्ली: योजना आयोग ने खनन क्षेत्र पर चर्चा करने के लिए अगले महीने संबंधी मंत्रालयों की बैठक बुलाई है जिसमें कुछ राज्यों में ऐसी गतिविधियों पर प्रतिबंध शामिल है.
योजना मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा ‘‘हमने खनन क्षेत्र से जुड़े मामलों विशेष तौर पर कुछ राज्यों में ऐसी गतिविधियों पर प्रतिबंध पर चर्चा करने के लिए अगले महीने संबंधित मंत्रालयों की उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है.’’मंत्री के मुताबिक नवंबर की शुरुआत में होने वाली इस बैठक में ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत भूमि संसाधन विभाग, पर्यावन एवं वन और खनन मंत्रालय के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.