एयरटेल पर रात में इस्तेमाल डेटा का 50% छूट
नयी दिल्ली: भारती एयरटेल के ग्राहकों द्वारा रात में इस्तेमाल किये गये डेटा का आधा हिस्सा वापस मिल जाएगा और वे विंक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये असीमित गाने और पांच सिनेमा हर महीने मुफ्त डानउलोड कर सकेंगे.कंपनी ने स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अपने नेटवर्क की ओर आकर्षित करने के इरादे से यह कदम […]
नयी दिल्ली: भारती एयरटेल के ग्राहकों द्वारा रात में इस्तेमाल किये गये डेटा का आधा हिस्सा वापस मिल जाएगा और वे विंक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये असीमित गाने और पांच सिनेमा हर महीने मुफ्त डानउलोड कर सकेंगे.कंपनी ने स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अपने नेटवर्क की ओर आकर्षित करने के इरादे से यह कदम उठाया है.भारती एयरटेल के निदेशक (उपभोक्ता कारोबार) श्रीनि गोपालन ने कहा कि एयरटेल ने ‘डेटा कैश बैक ऑफर’ प्री-पेड ग्राहकों के लिये शुरु की है लेकिन इसे एक सप्ताह के भीतर पोस्टपेड ग्राहकों के लिये भी शुरू किया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.