ऑस्ट्रेलियाई भारतीय समुदाय पर आधारित रेडियो डाक्यूमेंटरी को मिला संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई भारतीय समुदाय में घरेलू हिंसा सहित अन्य संबंधित मुद्दों पर आधारित रेडियो डाक्यूमेंटरी को प्रतिष्ठित ‘यूनाइटेड नेशंस असोशिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ (यूएनएए )मीडिया पुरस्कार से नवाजा गया है.इस डाक्यूमेंटरी को इस वर्ष ‘महिलाओं के अधिकारों और मुद्दों पर बढ़ती समझ एवं जागरुकता’ श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है. यूएनएए ने एक आधिकारिक बयान […]
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई भारतीय समुदाय में घरेलू हिंसा सहित अन्य संबंधित मुद्दों पर आधारित रेडियो डाक्यूमेंटरी को प्रतिष्ठित ‘यूनाइटेड नेशंस असोशिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ (यूएनएए )मीडिया पुरस्कार से नवाजा गया है.इस डाक्यूमेंटरी को इस वर्ष ‘महिलाओं के अधिकारों और मुद्दों पर बढ़ती समझ एवं जागरुकता’ श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है.
यूएनएए ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘एसबीएस रेडियो पंजाबी का कार्यक्रम ‘दि एनेमी विदिन’ भारतीय प्रवासी समुदाय में घरेलू हिंसा के एक जटिल मुद्दे की तह तक पहुंचता है. मनप्रीत कौर सिंह और सच्चा पायने ने हिंसक संबंधों से जुड़े महिलाओं के अनुभवों की पूरी तस्वीर पेश करने में अनुकरणीय कौशल प्रदर्शित किया है.’’इस डाक्यूमेंटरी को आस्टेलिया में पत्रकारिता के लिए सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के तौर पर शुमार ‘दि वॉकलीज’ के लिए भी नामित किया गया है.इस पुरस्कार की घोषणा नवंबर के अंत में की जाएगी.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.