मालिकाना हक के दस्तावेज सेबी को सौंपे सहारा:कोर्ट

नयी दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने आज सहारा समूह को तीन सप्ताह के भीतर अपनी 20 हजार करोड़ रुपये की संपत्तियों के मालिकाना हक के दस्तावेज सेबी को सौंपने को कहा है. कोर्ट ने कहा कि यदि सहारा समूह ने तीन सप्ताह में मालिकाना हक के दस्तावेज सेबी को नहीं सौंपता है तो सुब्रत राय और अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2013 4:40 PM

नयी दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट ने आज सहारा समूह को तीन सप्ताह के भीतर अपनी 20 हजार करोड़ रुपये की संपत्तियों के मालिकाना हक के दस्तावेज सेबी को सौंपने को कहा है.

कोर्ट ने कहा कि यदि सहारा समूह ने तीन सप्ताह में मालिकाना हक के दस्तावेज सेबी को नहीं सौंपता है तो सुब्रत राय और अन्य निदेशक कोर्ट की अनुमति के बगैर देश से बाहर नहीं जा सकेंगे.

कोर्ट ने सहारा से कहा कि अब बचने का कोई रास्ता नहीं बचा है और उसे निवेशकों को पैसा लौटाना ही होगा. कोर्ट ने सहारा से अपनी संपत्तियों के मूल्यांकन की रिपोर्ट उसे सौंपने का निर्देश देते हुए कहा कि आप जरूरत से ज्यादा ही लुका छिपी कर रहे हैं. हम आप पर अब और भरोसा नहीं कर सकते.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version