10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूडीज व नारायणमूर्ति ने नरेंद्र मोदी को किया आगाह, विकास के लिए अमन और विश्वास जरूरी

नयी दिल्ली : ‘बीफ’ पर विवादों के बीच मूडीज ऐनेलिटिक्स ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगाह किया कि यदि वे अपनी पार्टी के सदस्यों पर लगाम नहीं लगाते तो देश घरेलू और वैश्विक स्तर पर विश्वसनीयता खो देगा. ल्पसंख्यकों के मन में बने भय को लेकर इन्फोसिस संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति ने भी सरकार को […]

नयी दिल्ली : ‘बीफ’ पर विवादों के बीच मूडीज ऐनेलिटिक्स ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगाह किया कि यदि वे अपनी पार्टी के सदस्यों पर लगाम नहीं लगाते तो देश घरेलू और वैश्विक स्तर पर विश्वसनीयता खो देगा. ल्पसंख्यकों के मन में बने भय को लेकर इन्फोसिस संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति ने भी सरकार को आगाह किया है. मूडीज ऐनेलिटिक्स ने अपनी रपट ‘भारत का परिदृश्य : संभावनाओं की तलाश’ में कहा कि देश वृद्धि की अपेक्षित संभावनाओं को हासिल करे, इसके लिए उसे उन सुधार कार्यक्रमों पर अमल करना होगा जिसका उसने वायदा किया है. रपट में कहा गया ‘‘निस्संदेह, अनेक राजनीतिक नतीजे सफलता का दायरा तय करेंगे.’ गौरतलब है कि सत्ताधारी दल भाजपा को राज्य सभा में बहुमत नहीं है और विपक्ष के हंगामे के कारण कई महत्वपूर्ण सुधारों संबंधी विधेयक इसी कारण संसद में अटके पडे हैं. रपट के मुताबिक ‘लेकिन हाल में सरकार ने भी स्वयं अपने लिए कोई अच्छा काम नहीं किया क्योंकि भाजपा के कई सदस्य विवादित टिप्पणी करते रहे.

मोदी ने आम तौर पर राष्ट्रवादी तत्वों की टिप्पणियों से अपने आप को दूर रखा है पर विभिन्न अल्पसंख्यक समुदायों को उन्मादी तरीके से उकसाने से सामुदायिक तनाव पैदा हुए हैं.’ मूडीज ने कहा ‘हिंसा बढने से सरकार को राज्य सभा में और कडे प्रतिरोध का सामना करना पडेगा और ऐसे में वहां बहस आर्थिक नीति भटक जाएगी. मोदी को अपने पार्टी सदस्यों पर लगाम रखना चाहिए नहीं तो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता खत्म होने का जोखिम है.’ मूडीज ने अनुमान जताया है कि सितंबर की तिमाही में भारत के सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रहेगी जबकि पूरे वित्त वर्ष के दौरान 7.6 प्रतिशत रहेगी.

साख निर्धारण एजेंसी ने कहा ‘प्रमुख आर्थिक सुधार से सकल घरेलू उत्पाद के लिए बडी संभावनाएं पैदा हो सकती हैं क्योंकि इससे भारत की उत्पादन क्षमता सुधरेगी. इनमें भूमि अधिग्रहण विधेयक, वस्तु एवं सेवा कर विधेयक और संशोधित श्रम कानून शामिल हैं. इनके 2015 में संसद में पारित होने की संभावना नहीं है लेकिन 2016 में इनके सफल होने की गुंजाइश है.’ ब्याज दर के मामले में एजेंसी ने कहा कि कम ब्याज दर से अल्पकालिक स्तर पर अर्थव्यवस्था को बढावा मिलेगा लेकिन दीर्घकालिक स्तर पर संभावित वृद्धि के स्तर पर पहुंचने के लिए सुधार कार्यक्रम जरुरी हैं. रिजर्व बैंक ने इस साल सुधार की शुरुआत की और रेपो दर में 1.25 प्रतिशत की कटौती की.

मूडीज ने कहा कि वैश्विक वृद्धि में नरमी भारतीय निर्यातकों के लिए बडी बाधा साबित होगी और 2015 में निर्यात में हुई गिरावट 2016 में भी जारी रहेगी. रपट में कहा ‘वैश्विक वृद्धि और नरमी आती है तो भारत में चालू खाते के घाटे में हाल में आया संतुलन नये दबाव में आ सकता है. अब तक कच्चे तेल में नरमी से व्यापार संतुलन सुधरा है. लेकिन कीमत बढने से यदि आपूर्ति का पुनर्संतुलन होता है तो इससे व्यापार संतुलन गडबडा सकता है.’ मूडीज ने कहा ‘आरबीआई भारत के बैंकिंग और वित्तीय ढांचे में सुधार पर लगातार विचार कर रहा है. हमारा मामना है कि भारत में पूर्ण पूंजी खाता उदारीकरण अनिवार्य है.’ एजेंसी ने कहा ‘यह अगले दो से चार साल में हो सकता है. एक मुक्त पूंजी खाता भारतीय कंपनियों विदेशी बाजारों में बडी पहुंच प्रदान करेगा, ऋण लागत घटेगी और ऋण वृद्धि में मदद करेगा. जो निवेश बढाने का मुख्य अवयव है.’

वहीं, उद्योग जगत व देश में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले इन्फोसिस संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति ने भी एक न्यूज चैनल के परिचर्चा में कहा है कि आज भारत के अल्पसंख्यकों में काफी भय है. उन्होंने कहा है कि समाज में असहनशीलता बढी है. नारायणमूर्ति ने कहा है कि देशकी आर्थिक तरक्की के लिए यह जरूरी है कि उनके अंदर विश्वास बहाली हो. उन्होंने कहा है कि किताबों, आलेखों व इंटरनेट पर उन्होंने काफी अध्ययन किया है और ऐसा एक भी देश का उदाहरण नहीं है, जिसने अविश्वास व असुरक्षा को माहौल में, अल्पसंख्यकों के मन में भय होने की स्थिति में तरक्की की हो. उन्होंने कहा कि अगर विश्वास बहाली हो तो हम अपनी समस्याओं से लड़ सकेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें