ICICI बैंक का मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई: भारत के सबसे बडे निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक का समेकित मुनाफा 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान 11.5 प्रतिशत बढ़कर 3,418.53 करोड रुपये हो गया.बैंक को पिछले वित्त वर्ष की जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान 3,064.62 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.बैंक ने एक नियामकीय जानकारी में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 4:44 PM

मुंबई: भारत के सबसे बडे निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक का समेकित मुनाफा 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान 11.5 प्रतिशत बढ़कर 3,418.53 करोड रुपये हो गया.बैंक को पिछले वित्त वर्ष की जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान 3,064.62 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.बैंक ने एक नियामकीय जानकारी में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की कुल आय 13.5 प्रतिशत बढकर 25,137.61 करोड रुपये रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 22,150.39 करोड रुपये रही थी. एकल आधार पर बैंक का मुनाफा 11.9 प्रतिशत बढकर 3,030.11 करोड रुपये हुआ जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,709.01 करोड रुपये था.

सितंबर 2015 में समाप्त दूसरी तिमाही में बैंक की आय बढकर 16,106.22 करोड रुपये हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 14,888.95 करोड रुपये रही थी.चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक की ब्याज से होने वाली आय 13 प्रतिशत बढकर 5,251 करोड रुपये हो गई जो 4,657 करोड रुपये थी.
आलोच्य अवधि में बैंक की गैर ब्याज आय 10 प्रतिशत बढकर 3,007 करोड रुपये हो गई जो पिछले साल इसी अवधि में 2,738 करोड रुपये थी.बैंक का वसूल न किया जा सकने वाला ऋण 30 सितंबर तक कुल ऋण के मुकाबले 3.77 प्रतिशत रहा जो सितंबर 2014 की तिमाही में 3.12 प्रतिशत था.
आईसीआईसीआई ने कहा ‘‘जुलाई-सितंबर 2015-16 में पूंजी प्रावधान 943 करोड रुपये रहा जो पिछले साल की इसी अवधि में 850 करोड रुपये था.’ बैंक ने कहा कि उसका सितंबर तिमाही पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16.15 प्रतिशत और इक्विटी पूंजी पर्याप्तता अनुपात 12.09 प्रतिशत रहा जो नियामकीय जरुरत से काफी उपर रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version