ITC के मुनाफा में 0.25 प्रतिशत की मामूली वृद्धि

नयी दिल्ली: विविध क्षेत्र में कारोबार करने वाली आईटीसी लिमिटेड का एकल शुद्ध मुनाफा 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में मामूली बढत के साथ 2,431.25 करोड रुपये रहा. एफएमसीजी उद्योग में सुस्त मांग और इंस्टेन्ट नूडल खंड में चले गतिरोध के बीच कंपनी का सिगरेट कारोबार भी दबाव में रहा.कोलकाता स्थित कंपनी ने वित्तवर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 5:03 PM

नयी दिल्ली: विविध क्षेत्र में कारोबार करने वाली आईटीसी लिमिटेड का एकल शुद्ध मुनाफा 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में मामूली बढत के साथ 2,431.25 करोड रुपये रहा. एफएमसीजी उद्योग में सुस्त मांग और इंस्टेन्ट नूडल खंड में चले गतिरोध के बीच कंपनी का सिगरेट कारोबार भी दबाव में रहा.कोलकाता स्थित कंपनी ने वित्तवर्ष 2014-15 की समान अवधि के दौरान 2,425.16 करोड रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था.

आईटीसी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी शुद्ध बिक्री 1.40 प्रतिशत घटकर 8,804.70 करोड रुपये की रह गई जो बिक्री पूर्व वित्तवर्ष की जुलाई से सितंबर अवधि के दौरान 8,930.32 करोड रुपये रही थी.आईटीसी ने एक बयान में कहा कि आलोच्य अवधि में कंपनी का प्रदर्शन कमजोर रहा. उसके वैध सिगरेट कारोबार पर अभूतपूर्व दबाव रहा, कृषि जिंसों में कारोबारी अवसर की कमी और एफएमसीजी उद्योग में कमजोर मांग की स्थिति होने के साथ साथ नियामकीय चुनौतियों के कारण त्वरित नूडल खंड में लंबे चले गतिरोध का दौर रहा.
आलोच्य अवधि में सिगरेट सहित कुल एफएमसीजी व्यवसाय से आय 3.44 प्रतिशत बढकर 6,668.80 करोड रुपये हो गया जो वर्ष 2013-14 की इसी अवधि में 6,446.87 करोड रुपये थी. तिमाही के दौरान केवल सिगरेट से आय 1.56 प्रतिशत बढकर 4,317.18 करोड रुपयेहो गई जो कि पिछले वर्ष 4,250.86 करोड रुपये रही थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version