न्यायालय ने सुब्रत राय के देश छोड़ने पर लगायी रोक

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को यह कहते हुए बिना अनुमति के सहारा समूह प्रमुख सुब्रत राय के देश छोड़कर जाने पर रोक लगा दी कि समूह ‘लुका छिपी’ का खेल खेल रहा है और उस पर अब और अधिक भरोसा नहीं किया जा सकता. न्यायालय ने इसके साथ ही सहारा समूह को निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 12:41 AM

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को यह कहते हुए बिना अनुमति के सहारा समूह प्रमुख सुब्रत राय के देश छोड़कर जाने पर रोक लगा दी कि समूह ‘लुका छिपी’ का खेल खेल रहा है और उस पर अब और अधिक भरोसा नहीं किया जा सकता. न्यायालय ने इसके साथ ही सहारा समूह को निर्देश दिया कि वह अपनी 20 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिकाना हक संबंधी दस्तावेज सेबी को सौंपे.

न्यायालय ने स्पष्ट किया कि निवेशकों की राशि बाजार नियामक को सौंपने से अब ‘‘बचा’’ नहीं जा सकता. न्यायालय ने इसके साथ ही समूह से कहा कि वह सम्पत्ति की मूल्यांकन रिपोर्ट सेबी को सौंपे जो परिसम्पत्ति की कीमत की पुष्टि करेगी. न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति जे एस खेहड़ की खंडपीठ ने कहा, ‘‘जब तक उपरोक्त निर्देश :संपत्ति के मालिकाना हक संबंधी दस्तावेज सेबी को सौंपने का: का सेबी की संतुिष्ट के अनुरुप पालन नहीं होता तब तक कथित अवहेलना करने वाले :राय और अन्य निदेशक: इस न्यायालय की अनुमति के बिना देश छोड़कर नहीं जाएंगे.’’ इससे पहले राय के वकील ने कहा था कि उनकी प्रतिष्ठा और कारोबार को नुकसान पहुंच सकता है.

राय के वकील सी ए सुन्दरम ने कहा कि उनके मुवक्किल के आचरण ने कभी भी संदेह नहीं पैदा किया है. इस पर न्यायाधीशों ने कहा, ‘‘आपने सभी को चारों तरफ नचाया है. पहले दिन से हम संयम बरत रहे हैं. आप जरुरत से ज्यादा लुका छिपी खेलते हैं. हम आप पर और अधिक भरोसा नहीं कर सकते. आपके लिये अब बचाव का कोई और रास्ता नहीं है और धन तो देना ही होगा.’’

न्यायालय ने इसके साथ ही सहारा समूह को भरोसा दिलाया कि यदि निवेशकों का धन लौटा दिया गया तो उसके हितों की रक्षा की जायेगी. न्यायालय ने इसके साथ ही इस मामले की सुनवाई 20 नवंबर के लिये स्थगित कर दी. न्यायालय उस दिन उन संपत्तियों के बारे में आगे का आदेश देने पर विचार करेगा जिनके मालिकाना हक के दस्तावेज सेबी को सौंपे जायेंगे.

इस मामले की सुनवाई शुरु होते ही सहारा समूह के वकील सुंदरम ने कहा कि 20 हजार करोड़ रुपए का नकद भुगतान करना संभव नहीं है और यदि उसे नकद भुगतान करने का निर्देश दिया गया तो कंपनी दिवालिया हो जायेगी. सुन्दरम ने कहा, ‘‘यदि मुङो 19 हजार करोड़ रुपए नकद भुगतान करने पड़े तो मैं खत्म हो जाउंगा. मेरी कंपनी दिवालिया हो जायेगी.’’ उन्होंने कहा कि बैंक भी उन्हें कर्ज देने के लिये तैयार नहीं हैं क्योंकि वह उसे सुरक्षित नहीं मान रहे हैं.

उन्होंने एंबी वैली सहित तमाम संपत्तियों का विवरण दिया और कहा कि 30 हजार मालिकाना हक के विलेखों के दस्तावेज हजारों पृष्ठों के हैं.सेबी ने इन संपत्तियों के मालिकाना हक विलेखों पर आपत्ति व्यक्त की और कहा कि सहारा समूह को इन संपत्तियों को बेचकर उसे नकद राशि देनी चाहिए. लेकिन न्यायालय ने सेबी से कहा कि वह सहारा द्वारा उसे सौंपे जाने वाली संपत्तियों के विलेखों और मूल्यांकन के रिकार्ड का अवलोकन करे.

न्यायालय ने कहा कि इन विलेखों की छानबीन करके इसकी कीमत का अनुमान लगाया जाये. इस पर सेबी के वकील अरविन्द दातार ने कहा कि संपत्तियों के मूल्यांकन से दूसरे सवाल खड़े हो सकते हैं. न्यायाधीशों ने दातार से कहा, ‘‘सब कुछ किया जायेगा. आप उच्चतम न्यायालय को कमतर आंक रहे हैं. न्यायालय राय, सहारा इंडिया रियल इस्टेट कार्प लि और सहारा इंडिया हाउसिंग इंवेस्टमेन्ट कार्प लि और उनके निदेशकों के खिलाफ सेबी की तीन अवमानना याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है.

न्यायालय ने पिछले साल 31 अगस्त को सहारा समूह को निर्देश दिया था कि नवंबर के अंत तक निवेशकों के 24 हजार करोड़ रुपए लौटायें जायें. यह समय सीमा आगे बढायी गयी थी और कंपनियों को 5,120 करोड रुपए तत्काल जमा करने तथा दस हजार करोड रुपये जनवरी के पहले सप्ताह में तथा शेष रकम फरवरी के प्रथम सप्ताह में जमा कराने थे.

समूह ने पांच दिसंबर को 5120 करोड़ रुपए का ड्राफ्ट जमा कराया था लेकिन शेष रकम का भुगतान करने में वह असफल रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version