5 नवंबर को शुरू होगी स्वर्ण बांड योजना, 2.75 प्रतिशत मिलेगा ब्याज

नयी दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि सरकारी स्वर्ण बांड योजना पर 2.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा और इसकी खरीद के लिये आवेदन 5 से 20 नवंबर के बीच स्वीकार किया जाएगा.सोना खरीदने के विकल्प के रुप में लायी गयी इस योजना के तहत निवेशकों के पास 2 ग्राम सोने के मूल्य का बांड खरीदने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 9:36 PM

नयी दिल्ली: वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि सरकारी स्वर्ण बांड योजना पर 2.75 प्रतिशत ब्याज मिलेगा और इसकी खरीद के लिये आवेदन 5 से 20 नवंबर के बीच स्वीकार किया जाएगा.सोना खरीदने के विकल्प के रुप में लायी गयी इस योजना के तहत निवेशकों के पास 2 ग्राम सोने के मूल्य का बांड खरीदने का विकल्प होगा और अधिकतम 500 ग्राम तक सोना खरीद सकेंगे.

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘बांड 26 नवंबर 2015 को जारी किया जाएगा। बांड के लिये आवेदन पांच नवंबर से 20 नवंबर 2015 तक स्वीकार किये जाएंगे.’ बयान के अनुसार, ‘‘बांड की बिक्री सूचना में बताये गये बैंकों और अधिकृत डाकघरों के जरिये की जाएगी.’ यह स्वर्ण बांड की पहली किस्त है और आगे की किस्त को बाद में अधिसूचित किया जाएगा.बयान के अनुसार बांड की मियाद आठ साल होगी. इसमें ब्याज भुगतान की तारीख पर 5वें साल से बाहर निकलने का विकल्प होगा.
वित्त मंत्रालय ने कहा, ‘‘बांड की कीमत भारतीय रपये में तय की जाएगी। कीमत पूर्व सप्ताह (सोमवार-शुक्रवार) के आधार पर इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन लि. द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने की साधारण औसत बंद कीमत के आधार पर होगी.’ बांड को भुनाने के समय के मूल्य का निर्धारण भी इसी प्रक्रिया से होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version