सरकार ने सोने, चांदी पर आयात शुल्क मूल्य बढ़ाया

नयी दिल्ली: सरकार ने सोने एवं चांदी के आयात शुल्क मूल्य को आज बढा दिया. जहां सोने का आयात शुल्क मूल्य बढाकर 373 डालर प्रति 10 ग्राम वहीं चांदी के मामले में यह 517 डालर प्रति किलो कर दिया गया है.चालू महीने के लिये आयातित सोने का शुल्क मूल्य 368 डालर प्रति 10 ग्राम जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 10:04 PM

नयी दिल्ली: सरकार ने सोने एवं चांदी के आयात शुल्क मूल्य को आज बढा दिया. जहां सोने का आयात शुल्क मूल्य बढाकर 373 डालर प्रति 10 ग्राम वहीं चांदी के मामले में यह 517 डालर प्रति किलो कर दिया गया है.चालू महीने के लिये आयातित सोने का शुल्क मूल्य 368 डालर प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी पर यह 474 डालर प्रति किलो था.

आयात शुल्क मूल्य आधार मूल्य है जिसपर सीमा शुल्क लगाया जाता है. इसका मकसद मूल्यवान धातु के कम मूल्य का बिल दिखाने से लोगों को रोकना है.सामान्य तौर पर शुल्क मूल्य हर पखवाडे संशोधित किया जाता है लेकिन इस बार इसे एक महीने में बदला गया है.वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार इन मूल्यवान धातुओं पर शुल्क मूल्य में बदलाव केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड अधिसूचित करता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version