विजय माल्या की संपत्ति 5 करोड़ डॉलर घटी

न्यूयार्क : किंगफिशर में समस्याएं जारी है और इस खराब वक्त में विजय माल्या की कुल संपत्ति पिछले एक साल में 5 करोड़ डॉलर घटकर 75 करोड़ डॉलर पर आ गयी. इससे विजय माल्या देश के 100 अमीर व्यक्तियों की सूची में 11वें पायदान नीचे खिसककर 84वें स्थान पर आ गये. फोर्ब्स की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 3:21 PM

न्यूयार्क : किंगफिशर में समस्याएं जारी है और इस खराब वक्त में विजय माल्या की कुल संपत्ति पिछले एक साल में 5 करोड़ डॉलर घटकर 75 करोड़ डॉलर पर आ गयी. इससे विजय माल्या देश के 100 अमीर व्यक्तियों की सूची में 11वें पायदान नीचे खिसककर 84वें स्थान पर आ गये.

फोर्ब्स की ओर से 2013 के लिए देश के 100 सबसे अमीर व्यक्तियों की आज जारी सूची के अनुसार विजय माल्या अमीर व्यक्ति की सूची में 84वें स्थान पर हैं. इससे पिछले साल वह 73वें स्थान पर थे. पिछले साल विजय माल्या की कुल संपत्ति 80 करोड़ डॉलर थी.

इससे पहले, मार्च में विजय माल्या का नाम फोर्ब्स की अमीरों की सूची से हटा लिया गया था. जबकि पिछले साल उन्होंने स्वयं खुद को अरबपतियों की सूची से बाहर कर लिया था. उल्लेखनीय है कि भारी कर्ज और घाटे की वजह से किंगफिशर ने अक्तूबर 2012 से अपनी उड़ान सेवाएं बंद कर दी हैं. करीब दो माह पहले कंपनी का उड़ान सेवा वाला लाइसेंस भी समाप्त हो गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version