देश के 100 सबसे धनी लोगों में केवल पांच महिलाएं
न्यूयार्क : अमेरिकी कारोबारी पत्रिका फोर्ब्स ने भारत के सबसे 100 धनी लोगों की जो सूची बनाई है उसमें केवल पांच महिलाओं को ही जगह मिली है. सूची में शामिल पांच सबसे धनी महिलाओं में सबसे ऊपर जिंदल ग्रुप की सावित्री जिंदल हैं जिन्हें कुल मिलाकर 14वां स्थान दिया गया है. इनकी संपत्ति 4.9 अरब […]
न्यूयार्क : अमेरिकी कारोबारी पत्रिका फोर्ब्स ने भारत के सबसे 100 धनी लोगों की जो सूची बनाई है उसमें केवल पांच महिलाओं को ही जगह मिली है.
सूची में शामिल पांच सबसे धनी महिलाओं में सबसे ऊपर जिंदल ग्रुप की सावित्री जिंदल हैं जिन्हें कुल मिलाकर 14वां स्थान दिया गया है. इनकी संपत्ति 4.9 अरब डालर आंकी गयी है.
पत्रिका के अनुसार देश के 100 सबसे धनी लोगों की कुल संपत्ति 259 अरब डालर है जबकि सबसे धनी पांच महिलाओं की कुल संपत्ति 8.83 अरब डालर आंकी गयी है. सबसे धनी 100 लोगांे की कुल संपत्ति के लिहाज से महिलाओं का हिस्सा केवल 3.4 प्रतिशत है.
इस सूची में जिंदल के बाद बैनेट, कोलमेन एंड कंपनी की चेयरपर्सन इंदु जैन (1.9 अरब डालर) को 29वां, थर्मेक्स की अनु आगा (73 करोड़ डालर) 86वें, बायोकान की किरण मजूमदार शा (65.5 करोड़ डालर) 96 वें स्थान पर है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.