सेंसेक्स 359 अंक उछलकर तीन साल के उच्च स्तर पर
मुंबई : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति में बैंकों के लिए नकदी की उपलब्धता बढ़ाने से ब्याज दरों को लेकर संवेदनशील शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 359 अंक उछलकर 3 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया. पिछले पांच दिनों से जारी गिरावट में 325 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 358.73 […]
मुंबई : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति में बैंकों के लिए नकदी की उपलब्धता बढ़ाने से ब्याज दरों को लेकर संवेदनशील शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 359 अंक उछलकर 3 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गया. पिछले पांच दिनों से जारी गिरावट में 325 अंक गंवाने वाला सेंसेक्स आज 358.73 अंक सुधरकर 20,929.01 अंक पर बंद हुआ. बाजार ने नकदी बढ़ाने की आरबीआई पहल का स्वागत किया.
रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में वृद्धि की पहले से संभावना थी जिसे बाजार ने नजरअंदाज किया. आरबीआई ने रेपो दर चौथाई प्रतिशत बढ़ाकर 7.75 प्रतिशत कर दी है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 119.80 अंक मजबूत होकर 6,220.90 अंक पर जा टिका, जबकि एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स.40 सूचकांक 195.44 अंक उपर 12,445.13 अंक पर बंद हुआ.
मोतीलाल ओसवाल सिक्युरिटीज के उपाध्यक्ष (संस्थागत कारपोरेट ब्रोकिंग) रिकेश पारेख ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ दिनों से बाजार में आशंका थी कि रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति से निपटने के लिए रेपो दर आधा प्रतिशत तक बढ़ा सकता है. लेकिन मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद इस मोर्चे पर राहत मिली.’’ ब्रोकरों ने कहा कि बैंकिंग, रीयल एस्टेट और वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी का रख रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.