दीपावली का तोहफा, सस्ता होगा पेट्रोल!
मुंबईः महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए खुशखबरी है. तेल कंपनियां दीपावली पर जनता को पेट्रोल की कीमतें कम कर तोहफा दे सकती हैं. तेल कंपनियों के मुताबिक, कच्चे तेल की गिरती कीमतें और डॉलर के मुकाबले रुपये के स्थिर होने के चलते कीमतों मे कटौती की जायेगी. एक तेल कंपनी के […]
मुंबईः महंगाई की मार झेल रही आम जनता के लिए खुशखबरी है. तेल कंपनियां दीपावली पर जनता को पेट्रोल की कीमतें कम कर तोहफा दे सकती हैं. तेल कंपनियों के मुताबिक, कच्चे तेल की गिरती कीमतें और डॉलर के मुकाबले रुपये के स्थिर होने के चलते कीमतों मे कटौती की जायेगी.
एक तेल कंपनी के वित्त निदेशक ने बताया कि महीने के अंत में पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा करेंगे और इसका फायदा उपभोक्ताओं को देंगे. हालांकि, इसके साथ यह भी कहा कि ऐसा तभी संभव है जब रुपया कमजोर न हो.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.