11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 97 अंक लुढ़का

मुंबई :शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 97.68 अंक की गिरावट के साथ 26,559.15 अंक पर बंद हुआ. कंपनियों के कमजोर वित्तीय परिणाम तथा कमजोर वैश्विक रुख के बीच निवेशक बाजार से बाहर निकल रहे हैं. जून के बाद यह […]

मुंबई :शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला आज लगातार छठे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 97.68 अंक की गिरावट के साथ 26,559.15 अंक पर बंद हुआ. कंपनियों के कमजोर वित्तीय परिणाम तथा कमजोर वैश्विक रुख के बीच निवेशक बाजार से बाहर निकल रहे हैं. जून के बाद यह पहला मौका है जब शेयर बाजार में लगातार इतने दिन तक गिरावट आई है.

कारोबारियों के अनुसार एक निजी सर्वे में कहा गया है कि देश के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि 22 महीने में सबसे कम रही। सर्वेक्षण के अध्ययन में अक्तूबर में यह 50.7 अंक रही जो एक महीना पहले सितंबर में 51.2 पर थी. इससे धारणा प्रभावित हुई.प्रमुख वाहन कंपनियों के बिक्री आंकडे बेहतर रहने के बाद भी धारणा मजबूत नहीं हुई.तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 26,378.26 से 26,824.30 के दायरे में रहा। अंत में यह 97.68 अंक या 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,559.15 अंक पर बंद हुआ.

एक अक्तूबर के बाद यह न्यूनतम स्तर है. जून में लगातार छह कारोबारी सत्रों में बंबई शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गयी थी.पिछले छह कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 911.66 अंक टूट चुका है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक समय 8,000 अंक से नीचे 7,995.60 अंक पर पहुंच गया था लेकिन बाद में थोडा सुधरा और अंत में 15 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,050.80 अंक पर बंद हुआ.

विदेशी कोष का बहिर्प्रवाह जारी रहने तथा कुछ प्रमुख कंपनियों के वित्तीय परिणाम उम्मीद से कम रहने से बाजार में पिछले सोमवार से गिरावट जारी है. इतना ही नहीं चीन में विनिर्माण तथा सेवा क्षेत्र के आंकडों तथा अमेरिका में उपभोक्ता खर्च आंकडों से वैश्विक आर्थिक परिदृश्य को लेकर चिंता बढी है.

बाजार का दिन का हाल

बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेकस आज सप्‍ताह के पहले दिन भारी गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 100 से अधिक अंक लुढक गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स में 117 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है. इस गिरावट के साथ सेंसेक्‍स 26,540 अंक पर पहुंच गया है. इसी प्रकार नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 39 अंक की गिरावट के साथ 8,027 अंक पर पहुंच गया. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. विशेषज्ञों के अनुसार मुनाफावसूली से भारतीय बाजार में यह गिरावट देखने को मिली है. अक्‍टूबर माह के अंतिम सप्‍ताह में पांचों दिन बाजार में गिरावट का रुख रहा.

पिछले सप्‍ताह शुक्रवार को सेंसेक्स 181 अंक गिरकर एक महीने के न्यूनतम स्तर 26,656.83 अंक पर बंद हुआ था. आईटीसी तथा एलएंडटी जैसी बडी कंपनियों के तिमाही नतीजे अपेक्षा के अनुरुप नहीं रहने से बाजार में गिरावट दर्ज की गयी. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में सर्वाधिक गिरावट आईटीसी में दर्ज की गयी. कंपनी का शेयर मूल्य 4 प्रतिशत से अधिक नीचे आ गया. इसका कारण कंपनी के वित्तीय नतीजों का निवेशकों की आशा के अनुरुप नहीं होना है. आईटीसी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में मामूली रूप से बढकर 2,431.25 करोड रुपये रहा.

वहीं एल एंड टी का शुद्ध लाभ बाजार की उम्मीद के अनुरुप नहीं रहने से कंपनी का शेयर 4.11 प्रतिशत नीचे आया. नवंबर महीने की डेरिवेटिव्स श्रृंखला की शुरुआत सकारात्मक रही. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 105 अंक की तेजी के साथ 26,942.29 अंक पर पहुंच गया. बाद में कुछ प्रमुख कंपनियों के वित्तीय परिणाम बाजार की उम्मीद के अनुरुप नहीं रहने से बिकवाली की गयी और सूचकांक 26,585.20 अंक तक नीचे चला गया. अंत में यह 181.31 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,656.83 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, एक अक्तूबर को यह स्तर देखा गया था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 45.95 अंक या 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,065.80 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,146.10 से 8,044.40 के दायरे में रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें