मूडीज ने भारतीय बैंकिंग क्षेत्र का परिदृश्‍य ‘स्थिर” किया

नयी दिल्ली : मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने आज भारतीय बैंकिंग प्रणाली का परिदृश्य नकारात्मक से सुधारकर स्थिर कर दिया. उसने उम्मीद जतायी है कि बैंकों के परिचालन माहौल में धीरे-धीरे सुधार आने से भविष्य में एनपीए कम बढेगा. मूडीज ने नवंबर 2011 में भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के लिए नकारात्मक परिदृश्य का अनुमान जाहिर किया था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 2:02 PM

नयी दिल्ली : मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने आज भारतीय बैंकिंग प्रणाली का परिदृश्य नकारात्मक से सुधारकर स्थिर कर दिया. उसने उम्मीद जतायी है कि बैंकों के परिचालन माहौल में धीरे-धीरे सुधार आने से भविष्य में एनपीए कम बढेगा. मूडीज ने नवंबर 2011 में भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के लिए नकारात्मक परिदृश्य का अनुमान जाहिर किया था क्योंकि इसका मानना था कि बैंकों का एनपीए (वसूल न किया जा सकने वाला ऋण) बढ रहा है.

मूडीज के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ साख अधिकारी श्रीकांत वाडलमणि ने कहा ‘अगले 12 से 18 महीने के दौरान भारतीय बैकिंग प्रणाली का स्थिर परिदृश्य दर्शाता है कि बैंकों के बेहतर होते परिचालन माहौल से ऋण संबंधी समस्या बढने की गति कम होगी जिससे फंसे ऋण का अनुपात अपेक्षाकृत स्थिर होगा.’ मूडीज ने एक रपट में कहा कि स्थिर परिदृश्य के संबंध में मूडीज का आकलन पांच मुख्य कारकों – परिचालन माहौल में सुधार, स्थिर परिसंपत्ति जोखिम एवं पूंजी, स्थिर वित्तपोषण और नकदी पर आधारित है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version