INDIAN BANK का शुद्ध लाभ 17.5 प्रतिशत बढ़ा

चेन्नई : इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 17.5 प्रतिशत बढकर 369.31 करोड रुपये रहा. इंडियन बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2014-15 की इसी तिमाही में बैंक को 314.33 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. मौजूदा वित्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 5:03 PM

चेन्नई : इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 17.5 प्रतिशत बढकर 369.31 करोड रुपये रहा. इंडियन बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2014-15 की इसी तिमाही में बैंक को 314.33 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

मौजूदा वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में बैंक की कुल आय 4,578.65 करोड रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 4,340.32 करोड रुपये थी. चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने में बैंक का शुद्ध लाभ बढकर 584.59 करोड रुपये रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में 521.49 करोड रुपये था.
आलोच्य अवधि में बैंक की कुल आय बढकर 9,073.19 करोड रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 8,484.33 करोड रुपये थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version