मारुति, हुंदै ने अक्तूबर में की वाहनों की रिकार्ड बिक्री
नयी दिल्ली : त्योहारी सीजन की मांग के चलते अक्तूबर महीने में देश में कारों की बिक्री में अच्छी खासी बढोतरी देखने को मिली और मारति सुजुकी व हुंदै मोटर इंडिया ने किसी एक माह में अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की. इस दौरान होंडा कार्स इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा व टाटा मोटर्स की […]
नयी दिल्ली : त्योहारी सीजन की मांग के चलते अक्तूबर महीने में देश में कारों की बिक्री में अच्छी खासी बढोतरी देखने को मिली और मारति सुजुकी व हुंदै मोटर इंडिया ने किसी एक माह में अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की. इस दौरान होंडा कार्स इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा व टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री में भी बढोतरी दर्ज की गई. देश की सबसे बडी कार कंपनी मारति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की घरेलू बिक्री अक्तूबर माह में 24.7 प्रतिशत बढकर 1,21,063 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी महीने में 97,069 वाहन रही थी.
एमएसआई के कार्यकारी निदेशक :विपणन: आर.एस. कलसी ने संवाददाताओं से कहा, ‘नये माडलों व संस्करणों के साथ हम त्योहारी सीजन में बेहतर रहे. इस समय अच्छी खुदरा बिक्री की उम्मीद में हमने अपने नेटवर्क को पर्याप्त तैयार किया. यह कंपनी की किसी एक महीने की अब तक की सर्वाधिक घरेलू व कुल बिक्री है. ‘ मारति सुजुकी ने एक बयान में कहा कि ऑल्टो एवं वैगनआर समेत छोटी कारों की बिक्री 5.2 प्रतिशत बढकर 37,595 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 35,753 इकाई थी.कंपनी ने कहा कि स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज, डिजायर और हाल में पेश बलेनो समेत काम्पैक्ट खंड की बिक्री इस साल अक्तूबर में 37.7 प्रतिशत बढकर 51,048 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 37,083 इकाई थी.
वहीं प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने भी अक्तूबर महीने में सर्वाधिक मासिक घरेलू वाहन बिक्री दर्ज की . आलोच्य महीने में उसकी घरेलू बिक्री 23.7 प्रतिशत बढ़कर 47,015 रही जो पिछले साल 38,010 वाहन थी.एचएमआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री) राकेश श्रीवास्तव ने कहा है, ‘हुंदै की 47,015 वाहनों की घरेलू बिक्री अब तक की सबसे अधिक बिक्री है और इस दौरान ग्रांड आई10 की बिक्री अब तक की सबसे अधिक 14,079 इकाई रही. इस दौरान क्रेटा व एलिट आई20 का प्रदर्शन भी मजबूत रहा. ‘ कंपनी को उम्मीद है कि वृद्धि में बढोतरी का यह क्रम आने वाले महीनों में भी बना रहेगा. वहीं होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड का घरेलू वाहन बिक्री अक्तूबर महीने में 52 प्रतिशत बढकर 20,166 वाहन रही. कंपनी ने गत साल अक्तूबर में 13,242 वाहन बेचे थे.
कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष :विपणन: ज्ञानेश्वर सेन ने कहा, ‘त्योहारी मांग से अक्तूबर में कंपनी की बिक्री मजबूत रही. इस दौरान हमने मौजूदा वित्त वर्ष में अपनी सर्वाधिक मासिक बिक्री दर्ज की. ‘ महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री अक्तूबर महीने में 21 प्रतिशत बढकर 48,815 वाहन रही जो पिछले साल अक्तूबर में 40,278 वाहन थी.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी :आटोमोटिव शाखा: प्रवीण शाह ने कहा, ‘हम अक्तूबर 2015 के दौरान अपने प्रदर्शन से बहुत प्रसन्न हैं और हमें उम्मीद है कि सकारात्मक वृद्धि का यह क्रम इस साल आगे भी बना रहेगा.’ उन्होंने कहा कि कंपनी के टीयूवी300, एक्सयूवी500, स्कोर्पियो, बोलेरो व पिकअप वाहनों की अच्छी मांग रही है.उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन ने वाहन उद्योग को बहुप्रतीक्षित प्रोत्साहन मिला है.
टाटा मोटर्स की घरेलू यात्री वाहन बिक्री अक्तूबर महीने में 11 प्रतिशत बढकर 12,798 इकाई रही जो गत वर्ष 11,511 वाहन थी.कंपनी ने कहा है कि यह वृद्धि कार खंड विशेषकर नई पेशकश के कारण आई है.दुपहिया खंड में यामहा इंडिया मोटर की घरेलू बिक्री 29.43 प्रतिशत बढकर 70,800 इकाई रही.
फोर्ड इंडिया लिमिटेड की कुल बिक्री अक्तूबर में 75.58 प्रतिशत बढकर 20,420 इकाई रही. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि आलोच्य महीने में उसकी घरेलू बिक्री 49 प्रतिशत बढकर 10,008 वाहन रही. कंपनी ने पिछले साल अक्तूबर में 11,630 वाहन बेचे थे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.