10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 31 अंक चढ़कर बंद

मुंबई: बाजार में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर आज विराम लग गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स उतार-चढाव भरे कारोबार में 31 अंक की बढत के साथ बंद हुआ. प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सूचकांक में तेजी आयी.एशियाई बाजारों में तेजी से भी बाजार धारणा को बल मिला लेकिन […]

मुंबई: बाजार में पिछले छह कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर आज विराम लग गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स उतार-चढाव भरे कारोबार में 31 अंक की बढत के साथ बंद हुआ. प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सूचकांक में तेजी आयी.एशियाई बाजारों में तेजी से भी बाजार धारणा को बल मिला लेकिन कमजोर तिमाही नतीजों को लेकर चिंता बनी हुई है.

बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर सितंबर में चार महीने के उच्च स्तर 3.2 प्रतिशत रहने से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई. सितंबर में बुनियादी उद्योगों की सितंबर में वृद्धि मई के बाद सर्वाधिक है. उस समय यह 4.4 प्रतिशत थी. मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने कल कहा कि आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 7.5 प्रतिशत रहेगी और आने वाले वर्ष में इसमें मामूली सुधार होगा। इससे भी धारणा को बल मिला.

साथ ही मूडीज ने देश के बैंकिंग बाजार के भविष्य पर अपने अनुमान को नकारात्मक से सुधार कर स्थिर श्रेणी में कर दिया है. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ 26,660.71 अंक पर खुला और प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से यह एक समय 26,732.24 के उच्च स्तर पर पहुंच गया। लेकिन बाद में मुनाफावसूली से यह थोडी देर के लिये नकारात्मक दायरे में आ गया लेकिन अंत में यह 31.44 अंक या 0.12 प्रतिशत बढकर 26,590.59 अंक पर बंद हुआ.

पिछले छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 911.66 अंक नीचे आया था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9.90 अंक या 0.12 प्रतिशत मजबूत होकर 8,060.70 अंक पर बंद हुआ. जारी भाषाहेम सिक्योरिटीज के निदेशक गौरव जैन ने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख तथा बुनियादी उद्योगों की वृद्धि में सुधार से बाजार में तेजी आयी. हालांकि तेजी बरकरार नहीं रह सकी क्योंकि निवेशकों को बिहार चुनाव के नतीजे का इंतजार है. साथ ही विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने से भी बाजार पर असर पडा.” ब्रोकरों के अनुसार निवेशकों ने हाल में नीचे आये प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली की। बुनियादी ढांचा समेत आर्थिक आंकडों से धारणा मजबूत हुई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 लाभ में रहे. एनटीपीसी के शेयर में सर्वाधिक 2.15 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी। उसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी तथा हिंडाल्को का स्थान रहा.

वहीं दूसरी तरफ ल्यूपिन, टाटा मोटर्स, एल एंड टी, टाटा स्टील तथा भारती एयरटेल में गिरावट दर्ज की गयी.क्षेत्रवार आईटी शेयरों में सर्वाधिक 0.91 प्रतिशत की तेजी आयी. उसके बाद क्रमश: तेल एवं गैस, पीएसयू, बिजली तथा स्वास्थ्य कंपनियों का स्थान रहा.वैश्विक बाजारों में हांगकांग तथा सिंगापुर समेत एशियाई शेयर बाजारों में तेजी रही जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.25 प्रतिशत नीचे आया. यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिला

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें