वाशिंगटन : भारत केंद्रित अमेरिका की व्यापार संस्था ने कहा कि सिर्फ मौलिक सुधार ही मेक इन इंडिया को बढावा देने की राजग की कोशिश को बल देंगे और बडे प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करेंगे. अलायंस फॉर फेयर ट्रेड विद इंडिया (एएफटीआई) ने एक बयान में कहा ‘सिर्फ मौलिक सुधार ही मोदी सरकार की मेक इन इंडिया को बढावा देने की कोशिश को मजबूती देंगे, बडे विदेशी निवेश आकर्षिक करेंगे और आर्थिक मूल्य श्रृंखला बढाएंगे.’ एएफटीआई ने अपने बयान में पिछले सप्ताह की भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक पर निराशा भी जाहिर की.
व्यापार नीति मंच और पिछले महीने हुई रणनीतिक एवं वाणिज्यिक वार्ता लंबे समय से अटकी चिंताओं के समाधान का महत्वपूर्ण जरिया हो सकता है. एएफटीआई ने कहा ‘अब तक इन वार्ताओं में बातें ज्यादा काम कम हुए हैं. पिछले सप्ताह हुई व्यापार नीति मंच की बैठक भी दुर्भाग्य से अपवाद नहीं था.’ बयान में कहा गया कि एएफटीआई इस मौके को गंवाये जाने से निराश है हालांकि भारत ने सबसे ज्यादा अपने-आपको को चोट पहुंचायी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.