जमाखोरी पर लगाम, दाल की कीमतों में आयी गिरावट

नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि जमाखोरों के यहां छापे के बाद दालों की कीमतों में औसतन 20 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है जबकि खरीफ फसल आने के साथ कीमतों में और कमी आयेगी.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने त्यौहारों से पहले आवश्यक जिंसों की कीमतों की समीक्षा करने के लिए एक उच्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 8:54 PM

नयी दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि जमाखोरों के यहां छापे के बाद दालों की कीमतों में औसतन 20 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है जबकि खरीफ फसल आने के साथ कीमतों में और कमी आयेगी.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने त्यौहारों से पहले आवश्यक जिंसों की कीमतों की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कृषि के साथ साथ खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालयों से बफर स्टॉक तैयार करने के लिए दलहनों की खरीद को बढाने को कहा.

एक सरकारी बयान में कहा गया है, वित्तमंत्री ने आवश्यक जिंसों की पर्याप्त उपलब्धता को सुनिश्चित करने और कीमतों को उचित स्तर पर रखने के लिए अपनी ओर से कदम उठाने पर जोर दिया. सरकार ने कहा कि जमाखोरों के खिलाफ निरंतर अभियान के बाद दलहनों की खुदरा और थोक दोनों ही कीमतों में विगत दो सप्ताहों में नरमी आयी है.बयान में कहा गया है कि औसतन देश भर में कीमतों में करीब 20 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई है.
उडद दाल की जारी बाजार में आवक तथा दिसंबर के आरंभ में अरहर दाल की नई फसल के आने के बाद कीमतों में और गिरावट आयेगी.जमाखोरों के खिलाफ जारी अभियान के बाद राज्यों से जब्त किये गये 1.3 लाख टन दाल के बाजार में आने के बाद आपूर्ति की स्थिति में और सुधार होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version