सहिष्णुता भारत की बडी ताकत, उसे गंवाना ठीक नहीं : रघुराम राजन
मुंबई: रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने सहिष्णुता और लोगों के बीच परस्पर सम्मान के संबंध में कही गयी अपनी बात का पक्ष लेते हुए कहा है कि सहिष्णुता भारत की एक बडी ताकत है और उसे गंवाना बेवकूफी होगी. राजन ने ब्लूमबर्ग न्यूज से कहा, ‘‘उन्होंने जो बात कही, वह किसी तात्कालिक संदर्भ […]
मुंबई: रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने सहिष्णुता और लोगों के बीच परस्पर सम्मान के संबंध में कही गयी अपनी बात का पक्ष लेते हुए कहा है कि सहिष्णुता भारत की एक बडी ताकत है और उसे गंवाना बेवकूफी होगी. राजन ने ब्लूमबर्ग न्यूज से कहा, ‘‘उन्होंने जो बात कही, वह किसी तात्कालिक संदर्भ में नहीं कही … यह ज्यादा इस बारे में थी कि विमर्श किस दिशा में जा रहा है और हमारे पास पहले से जो ताकत है, उसे हम कैसे आगे बढा सकते हैं.
इसके लिये हमें अपने समाज को खुला रखना चाहिए और इसमें संकीर्णता के प्रयासों को रोका जाना चाहिए.” उन्होंने कहा कि लोकतंत्र भारत की बडी ताकत है, स्वस्थ्य परिचर्चा के लिये हर किसी को थोडा शांत रहना चाहिए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.