वोडाफोन ने इंटरनेट दरें 80 प्रतिशत कर घटी

नयी दिल्ली: दिवाली में अपने ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए वोडाफोन इंडिया ने आज कहा कि उसने एक नवंबर से देश भर में मोबाइल इंटरनेट शुल्क 80 प्रतिशत तक घटा दी हैं.जून में कंपनी ने कर्नाटक, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल में मोबाइल इंटरनेट की दर 10 पैसे प्रति 10 केबी से घटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2013 2:46 PM

नयी दिल्ली: दिवाली में अपने ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिए वोडाफोन इंडिया ने आज कहा कि उसने एक नवंबर से देश भर में मोबाइल इंटरनेट शुल्क 80 प्रतिशत तक घटा दी हैं.जून में कंपनी ने कर्नाटक, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल में मोबाइल इंटरनेट की दर 10 पैसे प्रति 10 केबी से घटा कर 2 पैसे कर दी थी. कंपनी ने अब कल से अन्य सर्किलों में भी घटी दर लागू करने की घोषणा. कंपनी ने एक बयान में कहा ‘‘मध्य-जून में तीन सर्कल में सफलतापूर्वक पेश किए जाने के बाद यह आकर्षक और न्यूनतम मोबाइल इंटरनेट शुल्क पूरे भारत में पेश किया जाएगा.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version