वित्तमंत्री ने कहा, बाजार नयी ऊंचाई पर, महंगाई पर काबू पाना चुनौती
मुंबई : विदेशी निवेशकों द्वारा चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 129 अंकों की बढ़ोतरी के साथ सार्वकालिक उच्चस्तर 21,293.88 अंक पर पहुंच गया.इस संबंध में जानकारी देते हुए वित्तमंत्री पी चिदबरम ने कहा बाजार आज नयी ऊंचाई पर है. आज सुबह से ही बाजार में तेजी नजर […]
मुंबई : विदेशी निवेशकों द्वारा चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 129 अंकों की बढ़ोतरी के साथ सार्वकालिक उच्चस्तर 21,293.88 अंक पर पहुंच गया.इस संबंध में जानकारी देते हुए वित्तमंत्री पी चिदबरम ने कहा बाजार आज नयी ऊंचाई पर है. आज सुबह से ही बाजार में तेजी नजर आयी. वित्तमंत्री ने कहा कि महंगाई पर काबू पाना चुनौती है.
उन्होंने कहा किचालू खाते का घाटा नियंत्रण में है, राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल कर लिया जायेगा . संवत वर्ष 2069 के आखिरी दिन बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 32.29 अंक बढ़कर 21,196.81 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह अब तक के सर्वोच्च स्तर 21,293.88 अंक को छू गया था. चिदंबरम ने कहा कि चालू खाते का घाटा पूरी तरह नियंत्रण में है. चालू वित्त वर्ष के दौरान यह पिछले साल के 88 अरब डालर से घटकर 60 अरब डालर के दायरे में रह सकता है.
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले तीन कारोबारी सत्रों के दौरान 594.24 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 129.36 अंक अथवा 0.61 फीसद के और सुधार के साथ 21,293.88 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले 10 जनवरी 2008 को सूचकांक ने 21,206.77 अंक का स्तर छुआ था.
इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 33.45 अंक अथवा 0.53 फीसद की तेजी के साथ 6,332.60 अंक पर पहुंच गया. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि विदेशी निवेशकों की ओर से बैंकिंग, वाहन, धातु और रीयल्टी क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढ़ाये जाने के कारण बाजार में तेजी आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.