कोलकाता: इलाहाबाद बैंक का मुनाफा 30 सितंबर 2013 को समाप्त तिमाही के दौरान पिछले साल की दूसरी तिमाही के मुकाबले 17.8 प्रतिशत बढ़कर 276 करोड़ रुपए हो गया.इलाहाबाद बैंक की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शुभलक्ष्मी पणसे ने संवाददाताओं से कहा कि बेहतर वसूली, निवेश पोर्टफोलियो के बेहतर प्रबंधन और जमा की लागत घटने के कारण मुनाफा बढ़ा.
दूसरी तिमाही के अंत तक कुल कारोबार बढ़कर 3.14 लाख करोड़ रपए हो गया जबकि जमा 1.80 लाख करोड़ रपए और अग्रिम ऋण 1.33 लाख करोड़ रपए रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.