सेंसेक्स में 248 अंक की गिरावट, निफ्टी 8000 के नीचे
मुंबई : बिहार चुनाव के नतीजों के पहले शेयर बाजार में गिरावट देखी गयी . सेंसेक्स 248.72 अंक गिकर 26,304.20 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 84 अंक की गिरावट देखी गयी. निफ्टी आज 7,955 अंक पर बंद हुआ. बिहार चुनाव में अगर एनडीए हारती है तो आर्थिक सुधारों को झटका लग सकता है. […]
मुंबई : बिहार चुनाव के नतीजों के पहले शेयर बाजार में गिरावट देखी गयी . सेंसेक्स 248.72 अंक गिकर 26,304.20 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 84 अंक की गिरावट देखी गयी. निफ्टी आज 7,955 अंक पर बंद हुआ. बिहार चुनाव में अगर एनडीए हारती है तो आर्थिक सुधारों को झटका लग सकता है.
बाजार का दिन का हाल
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक, सेंसेक्स लगातार दूसरे दिन गिरावट बरकरार रखते हुए 101 अंक गिरकर 26,451 पर आ गया. कारोबारियों ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजे से पहले निवशकों के सतर्क रख के बीच चौतरफा बिकवाली के कारण बाजार में नरमी आयी. सेंसेक्स कल 37.67 अंक गिरकर बंद हुआ था जो आज 101.82 अंक या 0.38 प्रतिशत टूटकर 26,4451.10 पर आ गया.
एनएसई निफ्टी भी 37.80 अंक या 0.47 प्रतिशत टूटकर 8,002.40 पर आ गया.सबसे अधिक गिरावट करने वालों में वेदांता लिमिटेड, सन फार्मा, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, ल्यूपिन, टाटा स्टील, आरआईढल, आईसीआईसीआई बैंक और डाक्टर रेड्डी के शेयर शामिल रहे. कारोबारियों के मुताबिक कुछ बडी कंपनियों को तिमाही नतीजा उम्मीद से कमतर रहने से भी बाजार पर असर हुआ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.