नयी दिल्ली: देश में दाल दलहनों की कीमत में तेजी कीमत को देखते हुए केंद्र सरकार ने चालू रबी सत्र में दलहन की खेती को प्रोत्साहित करने और इसके लिए आयात पर निर्भरता कम करने के लिए मसूर और चने के समर्थन मूल्य में 250 रुपये प्रति क्विंटल की बडी वृद्धि की है.इन दलहनों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) वृद्धि अलावा आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने चना और मसूर पर इसके अतिरिक्त 75 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने की मंजूरी दी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.