बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर सहमा बाजार, सेंसेक्स 38 अंक लुढ़का

मुंबई:उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 39 अंक की गिरावट के साथ एक महीने के निम्न स्तर 26,265.24 अंक पर बंद हुआ. बिहार चुनाव के नतीजे आने से पहले यह गिरावट दर्ज की गयी. चुनाव परिणाम रविवार को आएगा. यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है जब बाजार में गिरावट दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 10:48 AM

मुंबई:उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज करीब 39 अंक की गिरावट के साथ एक महीने के निम्न स्तर 26,265.24 अंक पर बंद हुआ. बिहार चुनाव के नतीजे आने से पहले यह गिरावट दर्ज की गयी. चुनाव परिणाम रविवार को आएगा.

यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है जब बाजार में गिरावट दर्ज की गयी है. पूंजी प्रवाह जारी रहने से कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपये के पांच सप्ताह के निम्न स्तर 65.87 पर पहुंचने से भी धारणा प्रभावित हुई. कारोबारियों के अनुसार टाटा स्टील और बैंक आफ बडौदा समेत प्रमुख कंपनियों की आय निराशाजनक रहने से भी बिकवाली दबाव बढा.तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में कमजोर खुला लेकिन बाद में इसमें तेजी आयी लेकिन अंत में मुनाफावसूली के कारण 38.96 अंक या 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,265.24 अंक पर बंद हुआ. एक अक्तूबर के बाद यह सेंसेक्स का न्यूनतम स्तर है.

लगातार तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 325.35 अंक नीचे आ चुका हैं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरु में 8,002.65 अंक पर चला गया था लेकिन अंत में 1.15 अंक या 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,954.30 अंक पर बंद हुआ. पूरे सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 391.59 अंक या 1.46 प्रतिशत तथा एनएसई निफ्टी 111.50 अंक या 1.38 प्रतिशत नीचे आया। यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब बाजार में गिरावट दर्ज की गयी.

औषधि कंपनी डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज के इस बयान के बाद कि उसे यूएसएफडीए से गुणवत्ता नियंत्रण को लेकर चेतावनी मिली है, उसका शेयर 14.65 प्रतिशत नीचे आया। टाटा स्टील का शेयर भी 2.44 प्रतिशत नीचे आया। कंपनी का कल घोषित वित्तीय परिणाम निवेशकों को प्रभावित करने में विफल रहा। कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढा है. वहीं दूसरी तरफ एसबीआई के शेयर में करीब 3.86 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी। देश के सबसे बडे बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर, 2015 तिमाही में 25 प्रतिशत बढा. जिन अन्य शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उसमें गेल, वेदांता लि., टाटा मोटर्स, सन फार्मा, भेल तथा आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं.वैश्विक स्तर पर एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख रहा. यूरोपीय बाजारों में भी शुरुआती कारोबार में कमजोर रुख रहा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version