नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी "दिल्ली इकोनॉमिक्स कॉन्कलेव 2015 को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कॉन्कलेव को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बड़े आर्थिक सुधार किये है. देश की जीडीपी बढ़ रही है और महंगाई कम हो रही है, विदेशी निवेश बढ़ा है, चालू खाता का घाटा कम हुआ.
उन्होंने कहा कि NDA की सरकार बनने के बाद से अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है. राजस्व बढ़ा है और ब्याज दर कम हुई है. सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री ने देश की मौजूदा आर्थिक हालत के बारे में लगों को बताया. उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है. लेकिन हम अपने नीतियों में बदलाव लाकर देश की अर्थवयव्यस्था को पटरी में लाने में सफल हुए है. जन धन योजना के तहत अभी तक 26,000 करोड़ रुपये जमा हुए है. पिछले 17 महीने में हमने 12 करोड़ लोगों को बैंक से जोड़ा हैं. हमने बैंकों के उच्च पदों पर साफ छवि वाले लोगों को नियुक्त की है.
कृषि अब भी देश की जीवन-यापन की सबसे बड़ी माध्यम है. हम कृषि में भी सुधार लाये है. हमने असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को मजबूती दी, सामाजिक सुरक्षा स्कीम शुरू की है. स्वच्छता अभियान का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि साफ-सफाई स्वास्थ्य से भी बड़ा मुद्दा है. सत्ता में आने के पहले कई लोगों ने देश के अर्थवय्वस्था के बारे में सुझाव दिया लेकिन किसी ने स्वच्छता के मुद्दे को नहीं छुआ.
उन्होंने कालाधन के बारे में बात करते हुए कहा किविदेश में जमा करीब 10,500 करोड रपये के काले धन के बारे में पता चला है और इसका आकलन किया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.