सहारा प्रमुख को विदेश जाने की मिली छूट
नयी दिल्ली:उच्चतम न्यायालय ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय को विदेश जाने की छूट दे दी है. गौरतलब है कि न्यायालय ने सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत राय को विदेश जाने से रोके जाने संबंधी अपने आदेश में संशोधन किये जाने की याचिका पर सुनवाई के लिये गुरूवार को राजी हो गया था. न्यायालय […]
नयी दिल्ली:उच्चतम न्यायालय ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय को विदेश जाने की छूट दे दी है. गौरतलब है कि न्यायालय ने सहारा समूह के चेयरमैन सुब्रत राय को विदेश जाने से रोके जाने संबंधी अपने आदेश में संशोधन किये जाने की याचिका पर सुनवाई के लिये गुरूवार को राजी हो गया था. न्यायालय ने सहारा समूह को 20,000 करोड़ रुपये के संपत्ति के मालिकाना हक के दस्तावेज प्रतिभूति बाजार नियामक सेबी के सुपुर्द करने का आदेश भी दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.