नयी दिल्ली : सरकार ने आज सोने का आयात शुल्क मूल्य घटाकर 440 डालर प्रति 10 ग्राम तथा चांदी का आयात शुल्क मूल्य बढ़ाकर 738 डालर प्रति किलो कर दिया है. दोनों कीमती धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों की घटबढ़ के अनुरुप इसमें बदलाव किया गया है.
मूल्यवान धातुओं का आयात शुल्क मूल्य वह मूल्य होता है जिसपर सीमा शुल्क लगाया जाता है. सरकार कीमती धातुओं के आयात शुल्क मूल्य तय करती है ताकि उनपर शुल्क भुगतान में मूल्य संबंधी कोई गड़बड़ नहीं हो सके.
सोने का आयात शुल्क मूल्य दो दिन पहले ही बढ़ाकर 442 डालर प्रति 10 ग्राम किया गया था जबकि उस समय चांदी का शुल्क मूल्य 699 डालर प्रति किलो पर स्थिर रखा गया था. सामान्य तौर पर कीमती धातुओं के शुल्क मूल्य में प्रत्येक पखवाड़े समीक्षा की जाती है लेकिन वैश्विक बाजार में ज्यादा घटबढ की वजह से इस बार अचानक इनके शुल्क मूल्य में बदलाव किया गया.
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार इस संबंध में केंद्रीय उत्पाद एवं सीमाशुल्क बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है. कीमती धातुओं के अलावा पीतल स्क्रैप का शुल्क मूल्य घटाकर 3,840 डालर प्रति टन कर दिया गया. दूसरी तरफ कच्चे सोयाबीन तेल, आरबीडी पॉम तेल और दूसरे वनस्पति तेलों पर शुल्क मूल्य में वृद्धि की गई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.