सेंसेक्स का बाजार पूंजीकरण 32,447 करोड़ रुपये घटा
नयी दिल्ली : बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध 10 सबसे बड़ी भारतीय कंपनियों में से तीन के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 32,447.1 करोड़ रपये की गिरावट दर्ज हुई. सबसे अधिक नुकसान सन फार्मा को हुआ. शेष सभी सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 27,302.16 करोड़ रुपये बढा. हालांकि इन कंपनियों ने जितना लाभ दर्ज किया […]
नयी दिल्ली : बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध 10 सबसे बड़ी भारतीय कंपनियों में से तीन के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 32,447.1 करोड़ रपये की गिरावट दर्ज हुई. सबसे अधिक नुकसान सन फार्मा को हुआ. शेष सभी सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 27,302.16 करोड़ रुपये बढा.
हालांकि इन कंपनियों ने जितना लाभ दर्ज किया उससे अधिक उक्त तीन कंपनियों – सन फार्मा, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक – को कुल नुकसान हुआ. सन फार्मा का बाजार मूल्यांकन 20,526.9 करोड़ रुपये घटकर 1,93,405.29 करोड़ रुपये रह गया, जो 10 कंपनियों में से सबसे अधिक प्रभावित होने वाली कंपनियों में रही.
एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 8,101.38 करोड़ रुपये घटकर 1,90,244.37 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 3,818.82 करोड रपये गिरकर 2,72,439.57 करोड़ रुपये रह गया. इसके विपरीत कोल इंडिया लिमिटेड का मूल्यांकन 13,738.09 करोड़ रुपये बढकर 2,15,798.59 करोड़ रुपये हो गया.
एसबीआई का बाजार मूल्यांकन 4,696.48 करोड़ रुपये बढकर 1,88,829.55 करोड़ रुपये और ओएनजीसी का पूंजीकरण 3,464.98 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 2,15,512.80 करोड़ रुपये हो गया. आईटीसी का मूल्यांकन 1,766.34 करोड़ रुपये बढकर 2,70,491.78 करोड़ रुपये और टीसीसी का पूंजीकरण 1,665.01 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 4,93,739.98 करोड़ रुपये हो गया.
इसी तरह रिलायंस इंडस्टरीज का बाजार पूंजीकरण 1,511.87 करोड़ रुपये की बढत के साथ 3,08,504.14 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का मूल्यांकन 459.39 करोड़ रुपये बढकर 2,61,403.70 करोड़ रुपये हो गया. देश की शीर्ष 10 कंपनियों में टीसीएस शीर्ष पर रही जिसके बाद आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, इन्फोसिस, कोल इंडिया, ओएनजीसी, सन फार्मा, एचडीएफसी और एसबीआई का स्थान रहा. पिछले सप्ताह सेंसेक्स 391.59 अंक गिरकर 26,265.24 पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.