दिवाली विशेष कारोबारी सत्र में सोना स्थिर, चांदी लुढ़की
नयी दिल्ली: दिवाली विशेष कारोबारी सत्र में आज चुनींदा खरीदारी पर सोना 31,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा जबकि उठाव कमजोर रहने से चांदी 150 रुपये घटकर 49,000 रुपये प्रति किलो रह गई. नये संवत वर्ष 2070 की शुरआत में आज विशेष कारोबारी सत्र में छिटपुट खरीदारी में सोना स्थिर रहा जबकि चांदी […]
नयी दिल्ली: दिवाली विशेष कारोबारी सत्र में आज चुनींदा खरीदारी पर सोना 31,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा जबकि उठाव कमजोर रहने से चांदी 150 रुपये घटकर 49,000 रुपये प्रति किलो रह गई.
नये संवत वर्ष 2070 की शुरआत में आज विशेष कारोबारी सत्र में छिटपुट खरीदारी में सोना स्थिर रहा जबकि चांदी में गिरावट दर्ज की गई.
सोना 99.9 और 99.5 प्रति शुद्धता का दाम आज क्रमश: 31,300 रुपये और 31,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा जबकि गिन्नी प्रति 8 ग्राम 25,300 रुपये बोली गई. चांदी तैयार उठाव कमजोर रहने से आज 150 रुपये घटकर 49,000 रुपये किलो रह गई. साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 25 रुपये घटकर 48,700 रुपये किलो पर रहा. चांदी सिक्का लिवाली और बिकवाली का दाम क्रमश: 87,000 और 88,000 रुपये पर पूर्ववत बोला गया.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.