5G Auction : 6 राउंड के बाद आज समाप्त हुई स्पेक्ट्रम नीलामी, 11,000 करोड़ रुपये तक पहुंची बोली

मंगलवार को शुरू हुई मोबाइल रेडियो तरंग सेवाओं के लिए 96,238 करोड़ रुपये की स्पेक्ट्रम नीलामी,छह दौर के बाद 26 जून को पूरी हो गई, जिसमें कुल 11,000 करोड़ रुपये से तक की बोलियां प्राप्त हुईं.

By Pranav P | June 26, 2024 5:23 PM
an image

5G Auction : सरकार की ओर से 4जी और 5जी मोबाइल सेवाओं के लिए मंगलवार को शुरू की गई स्पेक्ट्रम नीलामी का दौर बुधवार को 6 राउंड में समाप्त हो गया. इसमें दूरसंचार कंपनियों ने कुल मिलाकर 11,300 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का स्पेक्ट्रम खरीदा, जो सरकार की ओर से बिक्री के लिए रखी गई रेडियो तरंगों के अनुमानित मूल्य 96,238 करोड़ रुपये का 12 प्रतिशत से भी कम है.

दो साल बाद हुई नीलामी

दूरसंचार विभाग आठ अलग-अलग फ्रीक्वेंसी बैंडों में 10,500 मेगाहर्ट्ज से अधिक स्पेक्ट्रम की नीलामी कर रहा है, जिसमें 800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज, 1,800 मेगाहर्ट्ज, 2,100 मेगाहर्ट्ज, 2,300 मेगाहर्ट्ज, 2,500 मेगाहर्ट्ज, 3,300 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज शामिल हैं. इस स्पेक्ट्रम का कुल आधार मूल्य 96,238 करोड़ रुपये है. लगभग दो वर्षों के बाद हो रही इस नीलामी में, रिलायंस जियो,भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) इन रेडियो वेव्स स्पेक्ट्रम को खरीदने के लिए  होड़ में हैं जो 5जी मोबाइल सेवाओं के लिए बहुत जरूरी है. नीलामी के दौरान अधिकतर लोगों की रुचि 900 मेगाहर्ट्ज और 1,800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड में थी.

Also Read : शेयर बाजार ने लोकसभा स्पीकर को दी सलामी, 621 अंक उछला सेंसेक्स

11,000 करोड़ रुपये की बोली के साथ समाप्त हुआ आक्शन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह कोई नई बोली नहीं आई जिस कारण नीलामी करीब 11,000 करोड़ रुपये की बोली के साथ समाप्त हुई. इस बार भारती एयरटेल नीलामी में सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी बनी .टेलीकोम ऑपरेटरों ने स्पेक्ट्रम नीलामी के पहले दिन 11,000 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई. दूरसंचार विशेषज्ञ पराग कर के अनुसार, पहले दिन 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए लगभग 6,306.4 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं, इसके अलावा 900 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए 4,465 करोड़ रुपये और 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड के लिए 360 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं.

पिछली बार Jio ने मारी थी बाजी

2022 में एक हफ़्ते तक चली नीलामी में 1.5 लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा कीमत के 5G टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की भारी मात्रा में बिक्री हुई. मुकेश अंबानी की जियो ने 88,078 करोड़ रुपये में लगभग आधे एयरवेव हासिल करके शीर्ष स्थान हासिल किया. सुनील मित्तल के स्वामित्व वाली भारती एयरटेल ने भी 43,084 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई, जबकि वोडाफोन आइडिया ने 18,799 करोड़ रुपये में स्पेक्ट्रम खरीदा था.

Also Read : APY: ईंट भट्ठा मजदूर भी पा सकते हैं हर महीने 5000 रुपये की पेंशन, बस करना होगा ये काम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Exit mobile version